TRENDING TAGS :
इस मासूम ने डाली सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग में खलल, और फिर जो हुआ
मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की बहन अर्पिता खान के बारे में कौन नहीं जानता है? अर्पिता खान वही लड़की हैं, जिन्हें सलमान खान ने गोद लिया था। अर्पिता खान की शादी मॉडल आयुष शर्मा के साथ हुई थी और उनका इसी साल मार्च में एक क्यूट सा बेबी आया था। जब से अर्पिता का यह बेबी दुनिया में आया है, तब से सलमान खान आए दिन अपने भांजे के साथ मीडिया में बने ही रहते हैं। अर्पिता खान भी अपने बेटे की उसके मामा सलमान खान के साथ सोशल मीडिया में फोटोज शेयर करती रहती हैं।
आगे की स्लाइड में देखिए क्या लिखा है अर्पिता खान की शेयर की हुई सलमान खान और आहिल की लेटेस्ट फोटो
खबरों की माने तो आजकल सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग में मनाली में बिजी हैं। उनका भांजा आहिला फिल्म के सेट पर अपने पापा के साथ मामू से मिलने के लिए पहुंच गया। इस फोटो में सलमान खान ने अपने गले में जूते भी टांग रखे हैं। फिल्म 'ट्यूबलाइट' अगले साल ईद पर रिलीज होगी और इसके डायरेक्टर कबीर खान हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए अर्पिता खान ने लिखा है कि "एक फ्रेम में मेरी लाइफ. मेरा भाई, मेरे हसबैंड और मेरा बेटा... मेरी ताकत, मेरी कमजोरी, मेरी खुशियां... शुक्रिया।"
आगे की स्लाइड में देखिए आहिल और सलमान खान की क्यूट फोटोज
आगे की स्लाइड में देखिए सलमान और आहिल की क्यूट मस्ती
आगे की स्लाइड में देखिए मामा की क्यूट पप्पी आहिल खान के लिए