×

अटल क्यों जाना चाहते थे गजनी, अफगान विदेश मंत्री से क्या कहा

Rishi
Published on: 16 Aug 2018 4:19 PM IST
अटल क्यों जाना चाहते थे गजनी, अफगान विदेश मंत्री से क्या कहा
X

लखनऊ : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत काफी नाजुक है। उनके चाहने वाले उनके सेहतमंद होने की दुआएं कर रहे हैं। इस बीच हम आपको उनसे जुड़ा एक खास किस्सा बताते हैं।

देश में मोरारजी देसाई की सरकार थी। अटल बिहारी वाजपेयी विदेश मंत्री थे। सितंबर 1978 में अटल अफगानिस्तान दौरे पर थे। अटल की वहां के विदेश मंत्री के साथ एक अहम मीटिंग चल रही थी। अचानक अटल ने उनसे गजनी जाने की बात कही। अफगान विदेश मंत्री हडबडाहट से बोले गजनी तो कोई टूरिस्ट स्पॉट भी नहीं है। आप वहां क्यों जाना चाहते हैं ? इसके बाद कई सवाल हुए जैसे गजनी में कोई फाइव-स्टार होटल भी नहीं है। गजनी में जाकर आप क्या करेंगे? गजनी में जाकर आप क्या देखेंगे?

क्यों गजनी जाना चाहते थे अटल

1996 में पुणे में सावरकर जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें अटल ने कहा, अफगानिस्तान के अपने मेजबानों से मैंने कहा, मैं गजनी जाना चाहता हूं। पहले मेरी बात उनकी समझ में नहीं आई। कहने लगे, गजनी तो कई टूरिस्ट स्पॉट नहीं है। मैं उन्हें पूरी बात नहीं बता सकता था। मेरे हृदय में गजनी कहीं कांटे की तरह चुभ रहा है। जब से मैंने गजनी से आए एक लुटेरे की कथा पढ़ी है, मैं देखना चाहता था कि वो गजनी कैसा है।

बचपन से ही अटल ये जानना चाहते थे कि जिस गजनवी ने सोमनाथ मंदिर लूटा, जिसे देश में कोई टक्कर नहीं दे पाया आखिर वो जिस गजनी से आया वो जगह कैसे है।

कैसा है गजनी

गजनी सैकड़ों साल पहले एक छोटा सा गांव हुआ करता था। दरअसल ये लुटेरों का गांव था। यहीं मोहम्मद गजनवी पैदा हुआ। उसने कई लुटेरों को अपने गिरोह में शामिल किया और हिन्दुस्तान पर आक्रमण किया था।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story