×

जब प्लेन हाईजैकर के सामने बेखौफ खड़े हो गए थे अटल बिहारी

Rishi
Published on: 16 Aug 2018 12:05 PM GMT
जब प्लेन हाईजैकर के सामने बेखौफ खड़े हो गए थे अटल बिहारी
X

लखनऊ : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत काफी नाजुक है। उनके चाहने वाले उनके सेहतमंद होने की दुआएं कर रहे हैं। इस बीच हम आपको उनसे जुड़ा एक खास किस्सा बताते हैं।

पूर्व पीएम अटल की बात हो और 22 जनवरी 1992 याद नहीं आए ऐसा नहीं हो सकता है। इस मनहूस दिन लखनऊ से दिल्ली की ओर उड़े इंडियन एयरलाइंस के विमान को 15 मिनट के बाद ही हाइजैक कर लिया गया था।

अपहरणकर्ता की मांग पर प्लेन को लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड किया गया। अपहरणकर्ता मांग कर रहा था कि उसे अटल बिहारी वाजपेयी से मिलना है। धमकी दी कि मुलाकात नहीं हुई तो वो प्लेन को उड़ा देगा।

अटल उस समय लखनऊ में ही मौजूद थे। डीएम जब अटल के पास सर्किट हाउस पहुंचे तो उस समय अटल खाना खा रहे थे। डीएम ने वाजपेयी को पूरा मामला बताया। मामले की गंभीरता को समझ अटल एयरपोर्ट रवाना हो गए। अटल के साथ लालजी टंडन भी मौजूद थे। अटल अपहरणकर्ता के सामने थे। टंडन ने अपहरणकर्ता से कहा कि तुम वाजपेयी से मिलना चाहते थे वह तुम्हारे सामने खड़े हैं। तुम अपनी मांग रखो और पैर छू लो।

इसके बाद जैसे ही अपहरणकर्ता अटल के पैर छूने के लिए झुका सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ लिया।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story