×

PHOTOS: शरीर का एक अंग बना लिया इतना खूबसूरत होने लगी करोड़ों कमाई

Newstrack
Published on: 27 May 2016 5:41 PM IST
PHOTOS: शरीर का एक अंग बना लिया इतना खूबसूरत होने लगी करोड़ों कमाई
X

[nextpage title="next" ]

इंस्ट्रग्राम पर इनके लाखों दीवाने हैं इंस्टाग्राम पर इनके लाखों दीवाने हैं

एक तरफ लड़कियां जीरो साइज फिगर के लिए पसीना बहा रही हैं तो ये दो मॉडल अपने खूबसूरत और आकर्षक बॉटम के लिए फेमस हैं। बारक्रॉफ्ट टीवी के खबर के मुताबिक, मियामी फ्लोरिडा में रहने वाली नाडिया और डाना ब्रूनी इसकी वजह से करोड़ों रुपए की कमाई कर रही हैं। इन्हें अपने बॉटम की सेल्फी (बम सेल्फी) ऑनलाइन पोस्ट करना होता है।

लग्जरी वाली लाइफ

नाडिया और डाना लग्जरी लाइफ जीती हैं। हर महीने इनकी आमदनी 30 हजार डॉलर है यानी करीब 20 लाख रुपए और सालाना 2 करोड़ रुपए से अधिक। इंस्टाग्राम पर इन्हें 1.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

कैसे बनाया इतना ऑकर्षक बॉटम

-नाडिया और डाना का बॉटम पहले से ही काफी आकर्षक थे, लेकिन इन्होंने इसे और खूबसूरत बनाने के लिए 3 केजी फैट ट्रांसफर कराया। सर्जरी के जरिए इन्होंने हिप इंहान्समेंट कराई। रेगूलर एक्सरसाइज करती हैं, जिम में घंटों मेहनत करती हैं। इनके एक बम की साइज 102 सेंटीमीटर है।

इस तरह होती है कमाई

यह हर रोज कई घंटे अपने बम की सेल्फी और फोटो शूट में बिताती हैं। इसके बाद ’Supe’ app पर इन्हें सेल करती हैं। यूजर्स इनके पिक्चर और शॉर्ट वीडियो क्लिप्स को खरीदते हैं।

क्या कहती हैं डाना और नाडिया

नाडिया और डाना का कहना है कि उन्हें अच्छा लगता है जब मर्द उन्हें सेक्सी ऑब्जेक्ट की तरह देखते हैं तो यह उनके लिए ब्लेसिंग जैसी है। साथ ही वह महिलाओं को संदेश देती हैं कि अपने बॉडी और फिगर की केयर करें। वो कहती हैं कि हमारे बॉटम खूबसूरत हैं, लोग इन्हें देखना पसंद करते हैं इसलिए हमने इसमें बिजनेस खोजा। हमारी बॉटम इंस्टाग्राम पर सबसे फेमस है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए, नाडिया और डाना की फोटोज...

[/nextpage]

dana-nadia-Bruna लग्जरी लाइफ जीती हैं दोनों

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

नाडिया और डाना करोड़ों रुपए सालाना कमाती हैं नाडिया और डाना करोड़ों रुपए सालाना कमाती हैं

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

एक बम की साइज 102 सेंटीमीटर है एक बम की साइज 102 सेंटीमीटर है

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

इनकी सेल्फी खरीदने को बेताब रहते हैं लोग इनकी सेल्फी खरीदने को बेताब रहते हैं लोग

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

bottom6

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

bottom1

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

bottom3

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

bottom9

[/nextpage]

Newstrack

Newstrack

Next Story