×

VIDEO: जब मर चुकी मां के जिस्म से लिपट रोता रहा 2 साल का हाथी का बच्चा

By
Published on: 7 July 2016 5:00 PM IST
VIDEO: जब मर चुकी मां के जिस्म से लिपट रोता रहा 2 साल का हाथी का बच्चा
X

नई दिल्ली: बेजुबान हुए तो क्या मां तो मां होती है फिर चाहे वो इंसान की हो या जानवर की। जब मां का साथ छूटता है तो पूरी दुनिया पराई सी लगने लगती है। लगता है मानों सब कुछ खत्म हो गया। ऐसा नहीं कि यह भावनाएं सिर्फ इंसानों में होती हैं बल्कि ये भावनाएं उन बेजुबान जानवारों में भी होती हैं जो सिर्फ अपनी मां के स्नेहिल स्पर्श से इस दुनिया में अपने आपको महफूज समझता है। मां को खोने का दर्द सबको होता है शायद इंसानों का हमसे ज्यादा इस वीडियो को देखकर ये बात पूरी तरह से साबित हो जाती है।

देखें वीडियो ...

कोयंबटूर के बोलुवमपट्टी रेंज में कुछ बेहद भावुक कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। 25 साल की एक हथिनी की बीमारी के कारण मौत हो गई। अपनी मां को मरा हुआ देख उसका 2 साल का बच्चा उसे बार-बार उठाने की कोशिश करता है। बच्चा अपनी मां को उठाने के लिए उसे झकझोर रहा है, लेकिन मां नहीं उठती। वन अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से बच्चे को उसकी मृत मां के पास से हटाया। बता दें, कि कोयंबटूर में पिछले 15 दिनों में अलग-अलग हादसों में 5 हाथियों की मौत हो चुकी है।

dead-mother

Next Story