×

जिस दिन हुआ मां और नानी का जन्म, उसी दिन पैदा हुई प्यारी सी पोती

Newstrack
Published on: 23 Jan 2016 1:53 PM IST
जिस दिन हुआ मां और नानी का जन्म, उसी दिन पैदा हुई प्यारी सी पोती
X

एरिजोना. यहां एक महिला ने उसी तारीख पर एक बच्ची को जन्‍म दिया है, जिस दिन उसका और उसकी मां का जन्‍म हुआ था। बच्ची का जन्म एक लंबे इंतजार के बाद हुआ। दरअसल, उसकी मां एमी हेरनांडो लंबे समय से बांझपन से जूझ रही थी। एमी ने बच्ची को 18 जनवरी को जन्‍म दिया था। इसी दिन उसकी मां एमी का 33वां और नानी टैमी पियर्स ने अपना 56वां जन्‍मदिन मनाया था।

बच्ची के जन्म पर मां से और क्या कहा ?

* एमी के मुताबिक, जन्‍म के समय उसकी मां टैमी, उसका और उसकी नवजात बच्ची का वजन भी एक बराबर है।

* वो पिछले 9 साल से बांझपन से जूझ रही थीं।

* बच्ची का जन्म उसके लिए ईश्वर का सबसे खूबसूरत का उपहार है।

* उसने बच्ची का नाम मिरेकल जॉय रखा है।।

Newstrack

Newstrack

Next Story