जनवरी में लॉन्च होगी बजाज पल्सर एनएस200, पर लुक में आएंगे कुछ ऐसे चेंजेस

By
Published on: 20 Dec 2016 9:49 AM GMT
जनवरी में लॉन्च होगी बजाज पल्सर एनएस200, पर लुक में आएंगे कुछ ऐसे चेंजेस
X

bajaj-pulsor

नई दिल्ली: अपनी स्टाइलिश बाइक्स के मॉडल के लिए मशहूर बजाज ऑटो जल्द ही अपनी नई बाइक मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। खबरों की मानें तो जनवरी 2017 तक मार्केट में पल्सर एनएस200 दस्तक देने वाली है। यह एक अपडेटेड बाइक है, जो BSIV इंजन के साथ आएगी। कंपनी की माने तो यह बाइक ओल्ड नेकेड लुक और नए कलर, ग्राफिक्स के साथ आएगी।

बता दें कि बजाज ने पल्सर 200 की सेलिंग अप्रैल 2015 में बंद कर दी थी। इस बाइक की मार्केट में अच्छी डिमांड थी लेकिन प्रोडक्शन में आ रही परेशानी के चलते कंपनी को यह मॉडल बंद करना पड़ा था। कंपनी ने ऑफिसियली बजाज पल्सर एनएस 200 के प्रोडक्शन को बंद करने का अनाउंसमेंट कभी नहीं किया था। लेकिन अब यह बाइक एक बार फिर मार्केट में आने को तैयार है। लेकिन इस बार कि प्लानिंग यह है कि बजाज पल्सर एनएस200 पल्सर रेंज का पार्ट बनेगी।

आगे की स्लाइड में जानिए इस बाइक के बेहतरीन फीचर्स

bajaj-pulsor

कंपनी के अनुसार बजाज पल्सर एनएस200 की प्राइस रेंज 91,553 से शुरू होगी। इसका फ्यूल टैंक 12 लिटर की क्षमता वाला है। इंजन 4 स्ट्रोक, SOHC 4- वाल्व, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर के साथ है। जबकि इस का वजन 151 kg है। लेकिन अब देखने वाली बात यह है कि पल्सर एनएस 200 बजाज की सेल में कितना इजाफा करेगी। मार्केट में अवलेबल पल्सर रेंज में सबसे ज्यादा बिक्री पल्सर 220 की होती है।

Next Story