×

ALERT: 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, परेशानी से बचने को अपनाएं ये 7 तरीके

By
Published on: 22 Jun 2016 9:15 PM IST
ALERT: 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, परेशानी से बचने को अपनाएं ये 7 तरीके
X

[nextpage title="next" ] bank-close लखनऊ: जुलाई के महीने में आपको बैंकों का कामकाज निपटाने के लिए कुछ खास तारीखों का ध्यान रखना होगा। क्योंकि जुलाई के महीने में लगभग 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। बेहतर होगा इसी महीने अपने बैंक के काम निपटा लें क्योंकि अगर आपने अगले महीने बैंक का कोई काम करने का सोचा है तो मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

-जुलाई में देशव्यापी हड़ताल की वजह से 11 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।

-हर महीने की तरह पहला और चौथा शनिवार, रविवार की छुट्टी तो तय है ही।

-6 जुलाई को ईद की छुट्टी रहेगी।

-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोगी बैंकों को विलय करने के विरोध में अकेले स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड-जयपुर की 12 और 28 जुलाई को हड़ताल रहेगी।

-इसके अलावा ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन की होने वाली हड़ताल है।

अगले स्लाइड में जानिए, जुलाई में और कब-कब बंद रहेगा बैंक

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

इन 11 दिन बैंकों से नहीं होगा कारोबार

-इसके अलावा 2 जुलाई को पहला शनिवार और 23 जुलाई को चौथा शनिवार के कारण बैंक बंद रहेगा।

-3, 10, 17, 24 और 31 जुलाई को रविवार की छुट्टी रहेगी। 6 जुलाई को ईद की छुट्टी रहेगी।

-12 और 28 जुलाई को स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर के कर्मी हड़ताल पर रहेंगे।

-वहीं 13 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

-29 जुलाई को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन का बंद होने की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

-इस तरह जुलाई माह में कुल मिलाकर 11 दिन बैंक से कारोबार नहीं होगा।

जुलाई माह में 2, 3, 6, 10, 12, 13, 17, 23, 24, 28, 31 तारीखों को बैंक बंद रहेंगे। आप इन तारीखों को ध्यान में रखकर ही बैंकों के कामकाज निपटाने का लक्ष्य रखें वर्ना भारी परेशानी उठानी पड़ेगी।

अगले स्लाइड में जानिए, बैंक बंद होने पर कैसे परेशानी से बचें

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

-जुलाई में आपको कब और कौन से फाइनेंसियल वर्क है, इसकी लिस्ट बना लें।

-बैंक जिन तारीखों में बंद है उन दिनों में आपको कोई जरूरी काम है या नहीं, ये भी तय कर लें।

-लिस्ट बना लें कि किन कामों को आप पहले कर सकते हैं या फिर टाल सकते हैं।

-छुट्टी के दिनों में एटीएम में भी कैश की कमी हो जाती है, इसलिए खर्चे के मुताबिक कैश पहले ही निकाल लें।

-जुलाई में आपको बच्चों की फीस भी भरनी है, इसकी भी प्लानिंग कर लें।

-जरूरी पड़ने पर आप ऑनलाइन ट्रांसेक्शन कर सकते हैं।

-डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें...लागू होने जा रहा है सातवां वेतन आयोग, जानिए सरकारी कर्मचारियों को कितना मिलेगा वेतन

यह भी पढ़ें...GOOD NEWS: अब AIIMS में योग और आयुर्वेद से भी होगा मरीजों का इलाज

[/nextpage]

Next Story