TRENDING TAGS :
बाबा बर्फानी ने तीन महीने से खराब पड़े फ्रिज में दिए दर्शन, उमड़ा हुजूम
[nextpage title="next" ]
बाबा अमरनाथ के शिवलिंग की आकृति में लोगों ने चढ़ाए पैसे
मुज़फ्फरनगर: यूपी के मुज़फ्फरनगर में सोमवार को बाबा अमरनाथ ने एक फ्रिज में कुछ इस तरह से दर्शन दिए की लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। जिसने भी यह चमत्कार देखा वह अपने आप को रोक नहीं पाया और लोगों ने धूप, दीप, अगरबत्ती और रुपए-पैसे का चढ़ावा भी चढ़ाया। इसके साथ ही पूजा अर्चना भी की।
तीन महीने से खराब पड़ा था फ्रिज
-दरअसल तीन महीने पहले एक फ्रिज रिपेयरिंग के लिए प्रदीप नाम के एक शख्स की दुकान में आया था।
-यह फ्रिज ब्रह्मपुर निवासी नरेंद्र का है।
-फ्रिज रिपेयरिंग कर रहे ऋषभ ने बताया है कि यह फ्रिज तीन पहले ठीक होने के लिए लाया गया था।
-सोमवार जब फ्रिज को ठीक करने के लिए खोला गया तो इसमें अमरनाथ बाबा की शिवलिंग बनी हुई आकृति दिखाई दी।
-बर्फ की हुबहू बाबा अमरनाथ जैसी शिवलिंग की रचना ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया।
-जैसे जैसे यह खबर लोगों को पता लगी, लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और लोगों ने पूजा अर्चना शुरु कर दी।
बता दें , हर साल 2 जून से 2 अगस्त तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा एक बड़ी धार्मिक यात्रा मानी जाती है। बाबा अमरनाथ जी में पहुचने के लिए आप को उत्तर भारत के सबसे सुन्दर और पहाड़ी श्रंखला वाले श्रीनगर से होते हुए जाना पड़ता हैं।
करीब 145 किलोमीटर की दूरी तय कर हिमालय की गोद में बसे अमरनाथ गुफा में स्तिथ बाबा बर्फानी के दर्शन हो पाते हैं समुद्र तल से 3,978 मीटर ऊंचाई पर बसे बाबा अमरनाथ और उनकी गुफा 150 फीट ऊंची और करीब 90 फीट लंबी है।
अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए 2 रास्ते हैं। एक पहलगाम होकर जाता है और दूसरा सोनमर्ग बालटाल से होकर जाता है इसके बाद की यात्रा पैदल की जाती है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]