TRENDING TAGS :
शरद पूर्णिमा की रात अपनी खूबसूरती पर इठलाया ताज, सबका दिल हुआ गार्डन-गार्डन
ताज के संगमरमरी हुस्न पर चंद्रमा की सफ़ेद किरणों ने शरद पूर्णिमा पर शनिवार को पूरे शहर को रोशन कर दिया । चंद्रमा की अठखेलियां करतीं किरणें जब ताज पर पड़ीं, तो ताज अपनी सुन्दरता पर इठलाता हुआ दिखाई दिया । सौंदर्य के प्रतिमान चांद से होड़ करते ताज के इस खूबसूरत नजारे को देख टूरिस्ट्स का दिल गार्डन गार्डन हो गया।
आगरा: ताज के संगमरमरी हुस्न पर चंद्रमा की सफ़ेद किरणों ने शरद पूर्णिमा पर शनिवार को पूरे शहर को रोशन कर दिया। चंद्रमा की अठखेलियां करतीं किरणें जब ताज पर पड़ीं, तो ताज अपनी सुन्दरता पर इठलाता हुआ दिखाई दिया। ताज के इस खूबसूरत नजारे को देख टूरिस्ट्स का दिल गार्डन गार्डन हो गया।
शरद पूर्णिमा पर चांद धरती के नजदीक होता है। इस दिन जब ताज पर चांद रोशन किरणें ताज पर पड़ती हैं, तो वो चांदी सा दमक उठता है। इस नजारे के दीदार के लिए लोग साल भर इंतजार करते हैं। शनिवार को शरद पूर्णिमा पर ताज रात्रि दर्शन के सभी 400 टिकट शुक्रवार को ही बिक गए थे। शनिवार सुबह से ही टिकट बुक कराने वालों को दिन ढलने का इंतजार था। सूरज ढलने और चंद्रोदय के साथ वह पल आ ही गया, जिसकी राह वो साल भर से देख रहे थे। वीडियो प्लेटफॉर्म से करीब 325 मीटर दूर नजर आते ताज ने उन्हें दीवाना बना लिया।
नहीं देख सके असली चमकी
ताज में ये खूबसूरत नज़ारा देखने के लिए बुकिंग कराने वाले टूरिस्ट असली चमकी नहीं देख सके। दरअसल, चंद्रमा रात करीब 12:30 बजे के बाद ताज के ऊपर आता है, मगर तब तक तक स्मारक से लास्ट बैच को भी बाहर निकाल दिया जाता है।
आगे की स्लाइड्स में देखें ताज की कुछ खूबसूरत फोटोज ...
z