×

RESEARCH: खुद की गलतियों की वजह से ही घर में आते है BED BUG

suman
Published on: 8 Oct 2017 11:55 AM IST
RESEARCH: खुद की गलतियों की वजह से ही घर में आते है BED BUG
X

जयपुर: खटमल या बेड बग्स के कारण लोग परेशानी झेलते हैं। कई बार यह परेशानी होती है कि हम कपड़े निकालते है या पहनते और उसके बाद अचानक कोई कीड़ा काटने लगे, जिसे बेड बग्स कहते हैं। इन बेड बग्स को जन्म देने वाला और कोई नहीं , बल्कि हमारे ही गंदे कपड़े हैं।

यह भी पढ़ें... अगर इन आसान टिप्स से करेंगी दीवाली पर घर की सफाई, लक्ष्मी का रहेगा सदैव वास

रिसर्च में पता चला है कि ग्लोबली बेड बग्स की बढ़ती परेशानी गंदे कपड़े और ट्रेवल से जुड़ी हुई है। रिसर्चर्स का कहना है कि जब हम पहने हुए कपड़ों को ट्रेवलिंग के दौरान अपने बेड पर छोड़ देते हैं तो उसमें बेड बग्स अपना घर बना लेते हैं।खुले में छोड़े गए गंदे कपड़े बेड बग्स को आसानी से अट्रैक्ट करते हैं और हम अपनी यात्रा के दौरान उसे हर कहीं लेकर जाते हैं।

यह भी पढ़ें...WOW: ये तकिया है स्मार्ट, आपको जगाएगा गहरी नींद से, रखेगा हरदम अपडेट

हमारे कपड़ों में जो पसीना होता है वह खुले में खटमल को अट्रैक्ट करने के लिये काफी है। इसी के जरिए खटमल एक शहर से दूसरे शहर फैलते हैं। रिसर्चर्स ने बताया कि अगर एक बार किसी के घर में खटमल आ जाए तो उससे निजात मिलनी मुश्किल है। इसके लिये उन्होंने बताया कि अगर आपके पास गंदे कपड़े मौजूद हैं तो उन्हें अपने बैग के अंदर ही पड़े रहने दें बाहर न निकालें। इससे आप बेड बग्स को इनवाइट करने से बचेंगे। साथ ही अपने घर अपना सामान और खुद स्वस्थ्य रूप से पहुंचेंगे बेड बग्स नहीं।



suman

suman

Next Story