×

RESEARCH: रखेंगे सोशल बिहेवियर तो मेमोरी होगी फुल, लाइफ रहेगी हरदम कूल

suman
Published on: 16 March 2017 12:55 PM IST
RESEARCH: रखेंगे सोशल बिहेवियर तो मेमोरी होगी फुल, लाइफ रहेगी हरदम कूल
X

लखनऊ: इस जहां में कई तरह के लोग होते हैं। कुछ अपने आप में रहने वाले तो कुछ लोगों से मेल मिलाप करके रहने वाले होते हैं। आपको जानकर शायद हैरानी हो , लेकिन अगर आप सोशल हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि अधिक सोशल होने के भी बहुत फायदे हैं और लॉन्ग लाइफ की गारंटी है। जानते हैं सोसल होने के फायदे जो बदल देगी आपकी जिंदगी चंद मिनटों में....

आगे...

अगर आप सोशल है तो आपसे जुड़े लोग भी खुश रहेंगे और आस-पास का इनवारमेंट भी खुशनूमा होगा।

सोशल एक्टिव लोगों में ईर्ष्या कम होती है। वो लोगों को आगे बढ़ाने में मदद करते है।

आगे...

डिप्रेशन से बचेंगे। दरअसल, जो लोग अकेले होते हैं वे अधिक डिप्रेशन का शिकार होते हैं। उनकी याददाश्त तेज होती है।

दिमागी रूप से अधिक सक्रिय रहेंगी तो वर्क परफॉर्मेंस बेहतर होगी।

आगे...

आपको शायद हैरानी हो लेकिन एक रिसर्च ने ये दावा किया है कि जो लोग बहुत ज्यादा सोशल होते हैं वे कई तरह के कैंसर से बच सकते हैं।

एक अन्य रिसर्च के मुताबिक, अधिक सोशल होने से आप अधिक सक्रिय रहते हैं जिससे आप लंबे समय तक जीते हैं।

आगे...

एक रिसर्च के मुताबिक, सोशल होने से ना सिर्फ आपके रिश्तों में मिठास आती हैं बल्कि आपका इम्यून सिस्टम भी बेहतर होता है।

डॉक्टर्स के मुताबिक, यदि आप सोशल हैं तो आप दोस्तों में व्यस्त रहते हैं जिससे आपको स्ट्रोक पड़ने का खतरा नहीं रहता।



suman

suman

Next Story