×

आपकी रसोई में भी है ये चीज, जो हर बीमारी के लिए है रामबाण

suman
Published on: 11 Sept 2017 10:42 AM IST
आपकी रसोई में भी  है ये चीज, जो हर बीमारी के लिए है रामबाण
X

जयपुर: अजवाइन में कई औषधीय गुण होते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन्स और मिनरल्स मौजूद होते हैं। हर घर के किचेन में अजवाइन रहता ही है।अजवाइन न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है, बल्क‍ि यह आपके पेट से जुड़ी हर बीमारि‍यों को भी दूर करती है। इसलिए अजवाइन का पानी रोज सुबह खाली पेट पिया जाए, तो पटे के अलावा कई समस्याओं का निदान होता है।

यह भी पढ़ें...घर में रहकर ही बिना एक्सरसाइस व डाइटिंग के ऐसे घटाएं अपना वजन

अजवायन का पानी पीने से शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ता है जिसकी वजह से कार्ब और फैट बर्न होने से वजन घटता है। दिल के रोग से अजवाइन का पानी बचाव करता है। इसलिए आपको रोज सुबह उठकर इसका पानी पीना चाहिए।

यह भी पढ़ें...अपनाएं ये लाइफ स्टाइल, बुढ़ापे में भी रहेंगे हेल्दी एंड WISE

इस पानी से दांतो का दर्द और मुंह की बदबू की समस्या दूर होती है। यह पेट की बीमारियों को दूर करता है और कब्ज से भी निजात दिलाता है। यह खाना जल्दी पचाने में मदद करता है। सिरदर्द होने पर अजवाइन का पानी पीने से सिरदर्द से आराम मिलता है। इसके अलावा खांसी-जुकाम भी दूर हो जाता है।



suman

suman

Next Story