×

40 की उम्र में लगना है 20 की तो कॉफी को करें अपनी ब्यूटी टिप्स में शामिल

suman
Published on: 3 Sept 2017 5:08 PM IST
40 की उम्र में लगना है 20 की तो कॉफी को करें अपनी ब्यूटी टिप्स में शामिल
X

जयपुर: खूबसूरत और जवां दिखने त्वचा को कोमल बनाने के लिए सब ना जाने कितने उपाय करते हैं। ढलती उम्र में ये और बढ़ जाता है। व्हाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स हटाने के लिए सब स्क्रब करते होंगे। बाजारू स्क्रब रोज इस्तेमाल करने से स्किन खराब होने का खतरा भी बढ़ता है।लेकिन अगर आप घर पर ही स्क्रब बनाना सीख लें तो ये आपके पैसे की बचत के साथ त्वचा को निखारने में कारगर है।

आगे...

हम में से ज्यादा लोगों को कॉफी पीना पसंद है। कॉफी पाउडर केवल पीने के लिए नहीं है खूबसूरती को निखारने में भी मददगार है। कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करके घरेलू स्क्रब बनाया जा सकता हैं।

वैसे बजारु स्क्रब का इस्तेमाल रोज तो नहीं करते हैं,लेकिन कॉफी से बने इस स्क्रब का इस्तेमाल हर रोज बेफिक्र होकर कर सकते हैं क्योंकि इससे आपकी स्किन को भी किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।

दो चम्मच दही में एक बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर और बेसन मिलाएं। इसको मिलाकर अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। इस पेस्ट को उन हिस्सों पर ज्यादा लगाएं, जहां आपको व्हाइटहेड्स या ब्लैकहेड्स हैं। यह काफी फायदेमंद है और इससे स्किन क्लियर और स्मूथ बन जाएगी।

आगे...

इस स्क्रब के इस्तेमाल के बाद टोनर का इस्तेमाल न करें और फिर चेहरे पर अच्छी तरह से मॉइस्चराइजर लगाएं। हफ्ते में कई बार या रोज इस मिश्रण का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्क्रब को करने से पहले ये ध्यान रखिएगा कि आप इसको लगाने से पहले मेकअप अच्छी तरह से हटा चुकी हों। ये स्क्रब खासकर कॉफी से बना स्क्रब चेहरे पर झुर्रियों को नहीं आने देता है और उम्र में आप लगेंगी खिली- खिली।



suman

suman

Next Story