×

TIPS: हरी धनिया का ये उपाय, आपके होंठो में लाएगा गुलाबी निखार

suman
Published on: 17 Sep 2017 9:45 AM GMT
TIPS: हरी धनिया का ये उपाय, आपके होंठो में लाएगा गुलाबी निखार
X

जयपुर: खूबसूरत और गुलाबी होंठ भला किसे नहीं अपनी ओर आकर्षित नहीं करते हैं। बहुत कम लोगों के ही होंठ गुलाबी होते हैं। ऐसे में अगर आप भी चाहती हैं कि आपके भी होंठ नेचुरल रूप से गुलाबी हो जाएं तो इस बार फ्रिज से निकाल कर हरे धनिये से बना लेप ट्राई करें। पिंक लिप्स पाने का सबसे असरदार घरेलू नुस्खा है हरा धनिया।

यह भी पढ़ें...बालों को बांधते समय रखेंगी इन बातों का ख्याल तो नहीं होगी ये समस्या

धनिया एक अच्छा एंटी बैक्टिरियल एजेंट है, वहीं गुलाब जल एक क्लींजर के रूप में काम करता है। इन दोनों की मदद से महिलाएं होठों को गुलाबी बना सकती हैं। हरे धनिये की कुछ पत्तियां लें। इनमें गुलाब जल मिलाकर पीस लें। धनिया पत्तियों में थोड़ा गुलाब जल मिलाकर इनको अच्छी तरह से पीस लें और इसका पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को होंठों पर लगाकर 10 मिनट तक अच्छी तरह से मसाज करें। होंठों को गुनगुने पानी से धो लें। इस घरेलू उपाय से कुछ ही दिनों में होठ मुलायम और गुलाबी होने लगेंगे।

suman

suman

Next Story