TRENDING TAGS :
मितरों ! जब दाढ़ी चेहरे पर होगी तभी मिलेंगे ये '10 बड़े फायदे'
लखनऊ : दाढ़ी आजकल ट्रेंड कर रही है। दाढ़ी रखना आजकल उतना ही जरुरी हो गया है जितना फोन में नेटपैक। लेकिन इसके फायदे शायद ही किसी को पता हों। तो नेक काम में देरी न करते हुए हम बता देते हैं की क्यों उगाइए दाढ़ी....
ये भी देखें : Tips : खुद को बनाये खूबसूरत घरेलू नुस्खों से
ये भी देखें :#MeToo: SEX के बारे में ये बातें जानना है जरूरी, वर्ना ऐसे ही कारवां बनता रहेगा
- दाढ़ी आपको अल्ट्रावायलट किरणें से बचाती है इससे स्किन कैंसर होने का खतरा कम रहता है।
- दाढ़ी फिल्टर का काम करती है जो ऐलर्जी पैदा करने वाले कारकों को मुंह से दूर रखती है।
- अधिक शेव करने से चेहरे पर कट मार्क्स अधिक हो जाते हैं, फुंसियाँ भी काफी तादात में नजर आने लगती हैं चेहरे की चिकनाई कम होती है।
- दाढ़ी बढ़ाने से चेहरे पर दाग-धब्बे कम होते हैं और चिकनाई बनी रहती है।
- दाढ़ी होने से स्किन ड्राई होने से बच जाती है। नैचरल मॉइश्चर बना रहता है।
- दाढ़ी रखने से झुर्रियों का आगमन चेहरे पर देर से होता है। चेहरा जवां बना रहता है।
- दाढ़ी रखने से रैशेज और बैक्टीरियल इंफेक्शन नहीं होते।
- सर्दियों में यदि दाढ़ी चेहरे पर होती है तो सर्दी-जुखाम और खांसी नहीं होती। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि दाढ़ी चेहरे और गले को गर्म रखती है। शरीर की गर्मी को बाहर निकलने से रोकती है।
- दाढ़ी को हमेशा साफ रखना चाहिए।
- अगर क्लीन शेव रहते हैं तो दाढ़ी रखना शुरु कर दीजिए रोज खर्च होने वाले पैसे भी बचेंगे।
Next Story