×

OMG: 2 करोड़ रुपए में खरीदी 2 डॉग्स, स्वागत के लिए बिछाया रेड कार्पेट

Admin
Published on: 29 March 2016 4:38 PM IST
OMG: 2 करोड़ रुपए में खरीदी 2 डॉग्स, स्वागत के लिए बिछाया रेड कार्पेट
X

बैंगलुरु: डॉग को मनुष्य का वफादार साथी कहा जाता है। डॉग के प्रति बहुत से लोगों के प्यार और लगाव को आप देखें होंगे। बहुत से लोगों के पास शायद बहुत महंगे डॉग भी देखे होंगे, शायद आपने डॉग की कीमत लाखों सुनी होगी। क्या आपको मालूम है कि एक डॉग की कीमत एक करोड़ रुपए भी हो सकती है। अगर नहीं सुनी तो अब सुन लें।

DOGH

बंगलुरू के रहने वाले सतीश को डॉग से इस हद तक प्यार है कि वो इसके लिए कोई भी कीमत चुका सकते हैं, इस बात का पता इससे चलता है कि सतीश ने हाल ही में चीन से एक डॉग का जोड़ा खरीदा है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए है। यानि एक डॉग उन्होंने 1 करोड़ में खरीदा है। ये दोनों डॉग कोरियन डोसा मस्टिफ नस्ल के हैं। इसके साथ ही देश में वे इस खास नस्ल के पपी के पहले मालिक भी बन गए हैं।

LOVE

पपी के लिए रेड कार्पेट बिछवाया

इतना ही नहीं सतीश ने इन दोनों डॉग के लिए रेड कार्पेट बिछवाया और एक को रॉल्स रॉयस तो दूसरे को रेंज रोवर से एयरपोर्ट से घर ले गए। सतीश इंडियन डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हैं। उनका कहना है कि डॉग रखना पैशन है और इस नस्ल को पाना भी पैशन था,

इस नस्ल के अलावा उनके पास हर नस्ल के डॉग हैं। वे किसी और नस्ल का डॉग लेने गए थे, लेकिन उनकी नजर इस पर पड़ी तो इसे खरीद लिया। इसमें एक मेल और एक फीमेल है। न्होंने कहा कि उन्हें हर महीने इनके रख-रखाव में 25,000 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

DOG

इस नस्ल की खासियत

-कोरियन डोसा मस्टिफ नस्ल डॉग की महंगा नस्ल है।

-इनकी लाइफ 7 से 12 साल तक होती है

-ये किसी भी माहौल में आसानी से खुद को ढाल लेते हैं।

-ये वफादार होते हैं और शांत स्वभाव के होते है।

-इन्हें खाने में कच्चा मीट पसंद होता है।

Admin

Admin

Next Story