×

फिर साइकिल पर सवार हुए बेनी, मुलायम के खिलाफ नीम से कड़वे थे उनके बोल

Newstrack
Published on: 13 May 2016 5:46 PM IST
फिर साइकिल पर सवार हुए बेनी, मुलायम के खिलाफ नीम से कड़वे थे उनके बोल
X

लखनऊ: बेनी प्रसाद वर्मा एक बार फिर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस में काफी दिनों से साइड लाइन पर चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री पुराने समाजवादी नेता हैं। मुलायम सिंह यादव के वह शुरुआती दिनों के ही साथी हैं। लेकिन बाद में दोनों में खटास बढ़ गई।

यह भी पढ़ें... बेनी वर्मा ने फिर थामा मुलायम का दामन, बन सकते हैं राज्यसभा सदस्य

बेनी प्रसाद वर्मा अपने विवादित बयानों के लिए भी काफी चर्चित रहे हैं। अपने तीखे तीर से उन्होंने हर किसी को घायल किया है। भले ही मोदी हों या मुलायम सिंह।

बेनी के कुछ विवादित बोल...

-उत्तरप्रदेश जल रहा है। केंद्र क्या कर रहा है। मुलायम कभी भी मुझे मरवा सकते हैं। मुझे छोड़कर कांग्रेस को कोई और नेता उनके खिलाफ नहीं बोल रहा है।

-मुलायम प्रधानमंत्री निवास में झाड़ू लगाने के काबिल भी नहीं हैं।

-मुलायम ने बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ मिलीभगत कर बाबरी मस्जिद गिरवाई। गुजरात दंगों के बाद उन्होंने भाजपा के नरेंद्र मोदी को चुनाव जीतने में मदद की।

-समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह कमिशनखोर, गुंडा, लुटेरा और आतंकियों का साथी है।

-मोदी और मुलायम की मिलीभगत है। दोनों मिलकर यूपी में वोटों का ध्रुवीकरण कर रहे हैं। हिटलर और मुसोलिनी के बीच दोस्ती हो गई है।

-मुलायम सिंह पगला गए हैं, सठिया गए हैं।

-अन्ना हजारे का शनिचर उतर गया है और अब वो बाबा रामदेव पर चढ़ गया है। ये बेकार के लोग हैं, इन्हें बस कुछ काम चाहिए।

Newstrack

Newstrack

Next Story