×

'बेपनाह' के सेट पर लगी आग, बाल-बाल बची जेनिफर विंगेट

suman
Published on: 8 Jan 2018 6:34 AM IST
बेपनाह के सेट पर लगी आग, बाल-बाल बची जेनिफर विंगेट
X

मुंबईः टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा के शो 'बेपनाह' के सेट पर बीती रात आग लग गई। इस दौरान शो की शूटिंग चल रही थी। सेट पर करीब 150 लोग थे, इनमें कुछ बच्चे भी थे। ये सेट कान्जुर मार्ग स्थित सिने विस्टा स्टूडियो में बना था। देर रात तक आग बुझा ली गई और सभी लोगों को बचा लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनरेटर में स्पार्क होने की वजह से आग लगी थी। इस लोकेशन पर सीरियल 'हासिल' का भी सेट बना हुआ है।

यह पढ़ें...अगली फिल्म के लिए बिग बी का लुक टेस्ट, जानिए PHOTO शेयर कर क्या कहा?

ये शो 15 जनवरी 2018 से चैनल पर ऑनएयर होगा। जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा इस शो में लीड रोल में नजर आएंगी। रिपोर्ट के मुताबिक जेनेरेटर में स्पार्क होने से ये हादसा हुआ है। वहीं, 'बेपनाह' के सेट के पास ही सीरियल 'हासिल' का भी सेट बना हुआ है। बता दें कि जेनेफर विंगेट के साथ ये तीसरा हादसा हुआ है। इससे पहले पिछले साल सितंबर में जेनिफर के शो 'बेहद' के सेट पर भी आग लग गई थी।

इससे पहले बेहद के सेट पर लगी आग में जेनिफर की पीठ जल गई थी, वही सीरियल के लीड एक्टर कुशाल टंडन का गला और पैर जल गए थे। इतना ही नहीं बेहद के सेट पर दो पहले भी आग लगी थी, जिसमें कुशाल और सीरियल की एक अन्य एक्ट्रेस भी फंस गई थी।



suman

suman

Next Story