×

वो स्मार्टफोन्स जो पापा की जेब पर भारी नहीं, टशन में कमी नहीं

Rishi
Published on: 21 March 2017 5:39 PM IST
वो स्मार्टफोन्स जो पापा की जेब पर भारी नहीं, टशन में कमी नहीं
X

लखनऊ : स्मार्ट फोन की लॉन्चिंग के बाद से ही ये पसंद और ज़रूरत बन गए हैं, पहले जहाँ इन्हें इनकी कीमत के चलते कैरी करना काफी मुश्किल था। वहीँ अब जबकि बजट फोन सभी बड़ी मोबाईल कंपनियों ने लांच कर दिए हैं ऐसे में आप देश के किसी भी कैम्पस में जायेंगे तो वहां स्टूडेंट आपको स्मार्टफोन के साथ नजर आएंगे। ये फोन उनकी ज़रूरत का अहम हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि कौनसा फोन उनके लिए बेहतर होगा ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे 10 बजट फोन जो स्टूडेंट के लिए समझदारी का सौदा है।

LYF FLAME 7 Black

स्मार्ट फोन्स की बात हो और जिओ की बात हो ऐसा हो ही नही सकता। जिओ ने LYF सीरीज लांच की जिसमें FLAME 7 Black सबसे सस्ता ₹ 3,599.00 का है। यह 4 जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। फिलहाल कंपनी मार्च तक डेटा और कलिंग फ्री दे रही है। स्टूडेंट्स के लिया सबसे बड़ा प्रॉफिट यह है की वो इसे वाई फाई हॉट स्पॉट की तरह यूज कर सकते हैं।

यह रहे इसके details

  • 5MP primary camera and 2MP front facing camera
  • 10.16 centimeters (4-inch) capacitive touchscreen with 480 x 800 pixels resolution
  • Android v5.1 Lollipop operating system with 1.5GHz Qualcomm quad core processor, 1GB RAM, 8GB internal memory and dual SIM (2G+2G)
  • 1750mAH lithium-ion battery
  • 1 year manufacturer warranty for device and 6 months manufacturer warranty for in-box accessories including batteries from the date of purchase.

YU Yuphoria YU5010A

6,999.00 रुपये के साथ ये फोन भी स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छा साबित होगा। ये भी 4 कनेक्टिविटी के साथ मार्केट में मौजूद है। अपनी कीमत के चलते ये जेब पर भारी भी नहीं पड़ता। इसे भी वाई फाई हॉट स्पॉट की तरह यूज कर सकते हैं।

यह रहे इसके details

  • 8MP primary camera and 5MP front facing camera
  • 5-inch (12.7 centimeters) HD IPS capacitive touchscreen with 1280 x 720 pixels resolution and 294 ppi pixel density
  • Android v5.1.1 Lollipop operating system with Snapdragon 410 quad core processor, 2GB RAM, 16GB internal memory expandable up to 32GB and dual SIM (GSM+GSM)
  • 2230mAH lithium-ion battery providing talk-time of 7 hours and standby time of 160 hours
  • 1 year manufacturer warranty for device and 6 months manufacturer warranty for in-box accessories including batteries from the date of purchase

Samsung Galaxy J2 4G DUOS (Gold, 8GB)

7,590.00 रुपये के साथ सैमसंग का ये फोन काफी खास है। पहली बात तो यह की स्मार्टफोन्स में कंपनी पहले से ही काफी अच्छा काम कर रही है। इसके साथ ही अपने डिजाइन्स के चलते ये काफी पसंद किया जा रहा है।ये भी 4 कनेक्टिविटी के साथ मार्केट में मौजूद है। अपनी कीमत के चलते ये जेब पर भारी भी नहीं पड़ता। इसे भी वाई फाई हॉट स्पॉट की तरह यूज कर सकते हैं। नो डाउट फोन का परफार्मेंस काफी अच्छा है।

यह रहे इसके details

  • 5MP primary camera with auto focus, LED flash, geotagging, touch focus, face detection and 2MP front facing camera
  • 4.7-inch (11.93 centimeters) Super AMOLED capacitive touchscreen with 540 x 960 pixels resolution, 234 ppi pixel density and 16M color support
  • Android v5.1.1 Lollipop operating system with 1.3GHz Cortex-A7 quad core processor, Mali T720 GPU, 1GB RAM, 8GB internal memory expandable up to 128GB and dual micro SIM (GSM+GSM)
  • 2000mAH lithium-ion battery
  • 1 year manufacturer warranty for device and 6 months manufacturer warranty for in-box accessories including batteries from the date of purchase

Lenovo Vibe K5

लेनेवो जब से स्मार्टफोन्स मार्केट में आया उसने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। इसके फोन्स जहाँ सस्ते वहीं कंपनी ने इनको बनाने में किसी भी तरह का कम्प्रोमाइस नहीं किया है। हम जिस फोन की बात कर रहे हैं वो है Lenovo Vibe K5 फोन पहली नजर में ही अपनी तरफ देखने को मजबूर करता है। 7,499.00 रूपए के साथ ये एक अच्छी डील बन सकता है। कैमरे के मामले में ये सबसे दमदार है।

यह रहे इसके details

  • 13MP primary camera with auto focus, LED flash and 5MP front facing camera
  • 12.7 centimeters (5-inch) HD IPS capacitive touchscreen with 1280 x 720 pixels resolution
  • Android v5.1 Lollipop operating system with 1.7GHz Qualcomm Snapdragon 616 octa core processor, Adreno 405 GPU, 2GB RAM, 16GB internal memory expandable up to 32GB and dual SIM (micro+micro) dual-standby (4G+4G) with VoLTE update
  • 2750mAH lithium ion battery providing talk-time of 15.1 hours and standby time of 322 hours. Twin high quality stereo speakers with Dolby Atmos. Dedicated expandable microSD card slot. Metal body made of light weight and robust metal
  • 1 year manufacturer warranty for device and 6 months manufacturer warranty for in-box accessories including batteries from the date of purchase

10000 के ब्रैकेट में ये चार फोन काफी अच्छे और भरोसेमंद होंगे। सभी कीमतें ई-कामर्स वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं।वेबसाइट्स इनपर कई ऑफर भी दे रही हैं। आपके पड़ोस वाली मार्केट की मोबाइल शॉप से इनकी कीमतों में कुछ अंतर हो सकता है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story