×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BEAUTY TIPS: चेहरे पर इन तरीकों से लाएं गुलाबी निखार, पार्टनर करने लगेगा और ज्यादा प्यार

By
Published on: 10 Feb 2017 1:13 PM IST
BEAUTY TIPS: चेहरे पर इन तरीकों से लाएं गुलाबी निखार, पार्टनर करने लगेगा और ज्यादा प्यार
X

beauty

मुंबई: 'ये चांद सा रोशन चेहरा, जुल्फों का रंग सुनहरा, ये झील सी नीली आंखे, कोई राज है इनमें गहरा, तारीफ करूं क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया', यह वही गाना है, जो आज भी हर लड़की अपने लिए अपने पार्टनर से सुनना चाहती है। लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते वह ना तो अपने फेस का ध्यान रख पाती हैं और ना ही कोई उनके लिए यह गाना गाता है। आजकल तो प्यार का सप्ताह यानी कि वैलेंटाइन वीक चल रहा है। ऐसे में लड़कियां चाहती हैं कि कोई उन्हें प्रपोज करे, कोई उन्हें भी पार्टनर चुने खूबसूरत होने के बावजूद बढ़ते पॉल्यूशन ने उनके चेहरे की गुलाबी रंगत को कम कर दिया है।

ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जिनसे आपके चेहरे की रंगत दोबारा लौट आएगी और आपका चेहरा चमक से खिल उठेगा।

आगे की स्लाइड में जानिए कैसे पाएं चेहरे पर गुलाबी निखार

अगर आपके चेहरे पर डार्कनेस का पहरा छाया हुआ है, तो चेहरे पर सेब और पपीते का गूदा लगाएं। इससे चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे तो दूर होंगे ही, साथ में चमक भी आएगी।

आगे की स्लाइड में जानिए चेहरे पर गुलाबी निखार लाने के और भी आसान तरीके

अगर आप किसी से मिलने जा रही हैं और टाइम कम है, तो हल्दी, बेसन और नींबू का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद हल्के हाथों से साफ़ करें, इससे चेहरे पर एक दम अलग निखार आएगा।

आगे की स्लाइड में जानिए चेहरे पर गुलाबी निखार लाने के और भी आसान तरीके

ख़ूबसूरती बढ़ाने में मुल्तानी मिटटी हमेशा से ही मददगार रही है। खासकर ऑयली स्किन के लिए इससे निखार लाने के लिए मुल्तानी मिटटी में गुलाब जल मिलाकर लगाने से भी चेहरे पर गुलाबी चमक आती है।

आगे की स्लाइड में जानिए चेहरे पर गुलाबी निखार लाने के और भी आसान तरीके

lips care tips

कहते हैं कि पानी पीने से चेहरे पर चमक आती है क्योंकि पानी बॉडी में मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है। इसलिए जितना ज्यादा हो सकें पानी पिएं।

आगे की स्लाइड में जानिए चेहरे पर गुलाबी निखार लाने के और भी आसान तरीके

hair-fall tips

जो लोग नींद पूरी नहीं कर पाते हैं, तो उनके चेहरे पर थकान बनी रहती है और उनके चेहरे काफी दाल और डार्क नजर आने लगता है। तो खूबसूरत दिखने के लिए अच्छी नींद लेना भी काफी इम्पोर्टेन्ट है।

अगर आप यह सारे टिप्स अपनाती हैं, तो आपका चेहरा गुलाब की तरह खिल उठेगा।



\

Next Story