×

एटीएम-बैंक की लाइन में लगकर हैं घुटनों के दर्द से परेशान, तो इन टिप्स से पाएं निजात

By
Published on: 27 Nov 2016 3:01 PM IST
एटीएम-बैंक की लाइन में लगकर हैं घुटनों के दर्द से परेशान, तो इन टिप्स से पाएं निजात
X

knee-pain removing tips

लखनऊ: जब से मोदी सरकार ने 500-1000 रुपए के नोट पर सर्जिकल स्ट्राइक की है, तब से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इसकी वजह से न केवल बड़े-बुजुर्ग परेशान हैं बल्कि लड़के-लड़कियों को भी अपने कॉलेज वगैरह की फीस भरने के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है। बैंकों के बाहर 8 से 9 घंटे लाइन में लगने के बाद लोगों को उनका पैसा भले न मिला पा रहा हो, लेकिन उन्हें घुटने का दर्द जरुर मिल रहा है। बड़े-बुजुर्गों का हाल तो और भी ज्यादा बेहाल है। कभी-कभी ऑफिस में बैठे रहने पर भी पैरों में अकड़ आ जाती है।

तो अगर आपको भी बैंक, एटीएम या कहीं और किसी और काम के लिए लाइन में लगने के लिए अक्सर जाना पड़ता है, तो घुटनों में होने वाले दर्द से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इन बातों का ध्यान रखकर आप किसी भी तरह के घुटनों के दर्द से निजात पा सकते हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए घुटनों के दर्द में किन बातों का रखें ध्यान

knee-pain removing tips

अगर आपको घुटनों के दर्द की समस्या रहती है, उन्हें दो-तीन दिन के अंतर से खाली पेट अरंडी का 2 से 20 मि.ली. तेल पीना चाहिए और तो और इस दौरान चाय-कॉफी भी नहीं पीना चाहिए। घुटनों के दर्दवाले स्थान पर अरंडी का तेल लगाकर, उबाले हुए बेल के पत्तों को गर्म-गर्म बांधने से वात-दर्द में लाभ होता है।

आगे की स्लाइड में जानिए किस तरह पाएं घुटनों के दर्द से निजात

knee-pain removing tips

अगर आप घुटनों के दर्द से परेशान रहते हैं, हर रोज नारियल की गिरी का सेवन करना चाहिए। यह घुटनों के दर्द से काफी हद तक आराम दिलाती है।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या करें घुटनों के दर्द से बचने के लिए

knee-pain removing tips

घुटनों के दर्द से परेशान रहने वाले लोगों को मेथी दाना के महीन चूर्ण को एक चम्मच रोज पानी के साथ लेना चाहिए। ऐसा करने से दर्द से राहत मिलती है।

आगे की स्लाइड में जानिए किन बातों का रखें ध्यान

knee-pain removing tips

घुटनों के दर्द से बचने के लिए सभी उम्र के लोगों को नारियल, मौसमी, केले, सेब, संतरे, नाशपाती, तरबूज और खरबूजे आदि फलों का सेवन करना चाहिए।

आगे की स्लाइड में जानिए और क्या हैं घुटनों के दर्द से निजात पाने के उपाय

knee-pain removing tips

जिन लोगों को घुटनों का दर्द रहता है। उन्हें अपने खाने में मोटा अनाज, मकई, बाजरा, चोकर वाले आटे की रोटियों को जरूर शामिल करना चाहिए। इससे हड्डियां मजबूत बनती हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए और क्या करें घुटनों के दर्द से राहत पाने के लिए

knee-pain removing tips

बड़े-बुजुर्गों को घुटनों के दर्द से निजात पाने के लिए अपने खाने में आप सोयाबीन, गोभी, हरी पत्तेदार सब्जियों के साथ खीरे, ककड़ी, गाजर, और मेथी को अवश्य शामिल करें ताकि आपके घुटनों का दर्द गायब हो जाए।



Next Story