×

युवाओं को भक्ति गीत गाते देख खुश हैं सिंगर अनूप जलोटा, जानिए क्या बोले?

भजन गायक अनूप जलोटा ने कहा कि जब वह युवाओं को भक्ति गीत गाते देखते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा महसूस होता है। जलोटा और गायिका अल्का याज्ञनिक सिंगिग रियलिटी शो 'ओम शांति ओम'

By
Published on: 15 Nov 2017 1:27 PM IST
युवाओं को भक्ति गीत गाते देख खुश हैं सिंगर अनूप जलोटा, जानिए क्या बोले?
X

मुंबई: भजन गायक अनूप जलोटा ने कहा कि जब वह युवाओं को भक्ति गीत गाते देखते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा महसूस होता है। जलोटा और गायिका अल्का याज्ञनिक सिंगिग रियलिटी शो 'ओम शांति ओम' के फाइनल एपिसोड में अतिथि निर्णायक के रूप में दिखाई देंगे।

अल्का याज्ञनिक 'गोकुल का ग्वाला' पर प्रस्तुति देंगी और जलोटा गायिका कनिका कपूर के साथ मंच साझा करेंगे।

जलोटा ने कहा, "युवा पीढ़ी को भक्ति गायन की विरासत को आगे ले जाते देख अच्छा महसूस कर रहा हूं। सभी प्रतिभागी बहुत प्रतिभाशाली हैं और मुझे खुशी है कि मैं उन्हें आमने-सामने से सुन सकता हूं।"

उन्होंने कहा, "सेट का वातावरण बहुत शांत था।"

अल्का शनिवार को एपिसोड का हिस्सा बनेंगी और इसका प्रसारण रविवार को टेलीविजन चैनल स्टार भारत पर होता।

गायिका ने कहा, "मैं शो के विषय से बहुत आकर्षित हुई। 'ओम शांति ओम' जैसा आध्यात्मिक शो एक जरूरी मंच था और मैं इस शो का हिस्सा बनकर खुश हूं। मैं कई तरह के रियलिटी शो की निर्णायक बनी हूं लेकिन मैं पहली बार 'ओम शांति ओम' जैसे भक्ति मंच पर पहुंची।"

-आईएएनएस



Next Story