TRENDING TAGS :
इलाज के नाम पर महिलाओं से रेप, कैमरे में कैद हुई सच्चाई तो मची सनसनी
लखनऊ: आप बीमार हों या फिर कोई पुरानी शारीरिक समस्या हो तो प्रशिक्षित डॉक्टर के पास ही जाएं। आजकल इलाज के नाम पर ठगने वाले लोग बहुत हैं। महिलाओं का शारीरिक शोषण किया जा रहा है। यूपी में ही पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। चाहे बिजनौर में जामा मस्जिद का इमाम हो या फिर बाराबंकी का परमानंद उर्फ हरई बाबा। दोनों ने ही पहले लोगों का विश्वास जीता और फिर इलाज के नाम पर बंद कमरे में महिलाओं से रेप किया। दोनों की करतूत कैमरे में कैद होने के बाद इनकी सच्चाई सामने आई।
बिजनौर के इमाम का काला सच
बिजनौर के जामा मस्जिद के इमाम का वीडियो पिछले दिनों तेजी से वायरल हुआ है। इसमें इमाम अनवारुल हक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहा है। महिला का आरोप है कि तंत्र-मंत्र के बहाने से कमरे में ले गया और फिर उसके साथ जबरन रेप कर रहा था। उसके पति को जब यह बात पता चली तो उसने लोगों के बुलाकर इमाम का वीडियो बनाया। ताकि इमाम की सच्चाई सामने आ सके।
�
अगली स्लाइड में देखिए इमाम की काली करतूत का वीडियो
�
अगली स्लाइड में जानिए एक और बाबा की सच्चाई
हरई बाबा
हाल ही में बाराबंकी में परमानन्द बाबा उर्फ हरई बाबा की भी पोल खुली। संतान प्राप्ति के नाम पर बाबा महिलाओं से रेप करता था। उसके आश्रम में दूर-दूर से महिलाएं उसके पास इलाज के लिए आती थीं। उसके कमरे में किसी ने खुफिया कैमरा लगा दिया। इसके बाद ही बाबा की सच्चाई सामने आई। अब वह सलाखों के पीछे है।
अगली स्लाइड में देखिए, हरई बाबा का पर्दाफाश-खुफिया कैमरे में कैद वीडियो