TRENDING TAGS :
मेरठ: शास्त्री-गांधी जी को शत-शत नमन, शहर भर में निकाली प्रभात फेरी
मेरठ: शहर भर में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कमिश्नर डॉ. प्रभात कुमार ने अपने ऑफिस में जयंती पर स्वच्छता की शपथ दिलाई। वहीं शहर भर में हुए कार्यक्रमों में लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली।
प्रभात फेरी का आयोजन
-गढ़ रोड स्थित गांधी आश्रम से महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यर्पण और पुष्प अर्पित कर एडीएम सिटी मुकेश चंद्र ने प्रभात फेरी का शुभारंभ किया।
-यह प्रभात फेरी हापुड़ अड्डा होते हुए, इंदिरा चौक, बुढाना गेट होते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचकर संपन्न हुई।
-रास्ते में शहीद मंगल पांडे, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया।
-शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
-कमिश्नर डॉ. प्रभात कुमार के ऑफिस में गांधी जयंती के अवसर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
-इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी के सिद्वांत और विचारों का प्रकट किया।
-उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी समाज में फैली असमानता और छुआदूत के घोर विरोधी थे।
-इस दौरान उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन एवं आदर्शों पर प्रकाश डाला।
-शहर के जीमखाना और अन्य जगहों पर बीजेपी नेताओं की ओर से भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कुछ जगहों पर तो स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
-शहर भर के लोगों ने इस अभियान में शामिल होकर अपने शहर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
एसएसपी मंजिल सैनी ने पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ
-पुलिस अफसरों ने भी गांधी जयंती को बडी धूमधाम से मनाया। एसएसपी मंजिल सैनी ने पुलिसकर्मियों को बिना दबाव के काम करने की शपथ दिलाई।
-उन्होंने कहा कि हर पुलिसकर्मी को अपना काम बिना दबाव के करना चाहिए। उन्हे किसी के दबाव में काम नही करना चाहिए।
-उन्होंने पुलिस लाइन में गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। एसएसपी ने कहा कि हमें गांधी जी के आदर्शों पर चलना चाहिए।
-अपना काम ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से करना चाहिए। इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने अपना काम ईमानदारी से करने की कसम ली।
-इस दौरान डीएम समीर वर्मा, एसपी सिटी मान सिंह चौहान, एसपी देहात राजेश कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।