TRENDING TAGS :
अपने इन तीन कारनामों से पहले भी विवादों में आ चुके हैं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
लखनऊ: दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के मौके पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का पुलिस और आम आदमी पार्टी(आप) के कार्यकताओं के साथ हाथापाई का विडियो वायरल होने के बाद राजनीति गर्म हो गई है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सांसद पर बिना परमिशन के कार्यक्रम में पहुंचकर हंगामा करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि बीजेपी सांसद ने न केवल पुलिस के साथ धक्का -मुक्की की बल्कि उन्हें देख लेने की भी धमकी दी।
वहीं बीजेपी सांसद का कहना है कि वह दिल्ली के सांसद होने के नाते वहां पहुंचे थे। उन्होंने किसी पर भी हमला नहीं किया बल्कि उनके साथ खुद बदसलूकी की गई है। ऐसा पहली बार नहीं है जब मनोज तिवारी अपने हरकतों को लेकर विवादों में आ गये है। बल्कि इससे पहले भी इस तरह के आरोप उन पर लगते है। तो आइये जानते है क्या है वो मामले:-
जब मंच पर महिला को कर दिया था अपमानित
मार्च -2018 में भोजपुरी अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वह एक शिक्षिका को मंच पर डांट रहे हैं। बातचीत से प्रतीत होता है कि शिक्षिका ने उनका मंच पर अभिनंदन करने के बाद उनसे गाना गाने का निवेदन किया था जिस पर तिवारी भड़क गए। उन्होंने महिला को जमकर फटकार लगाई।
उसके बाद उसे मंच से अपमानित करते हुए जाने के लिए कह दिया। इस विडियो के वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी द्वारा एक महिला शिक्षक को अपमानित करने के कथित मामले में सरकार से जांच कराने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी।
जब इलाके में सील बंद मकान का तोड़ दिया था ताला
सितम्बर 2018 में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का एक और विडियो सामने आया था। जिसमें वह सीलबंद घर का ताला तोड़ते हुए दिखाई दे रहे थे। इस मकान को नगर निगम ने सील किया था। नगर निगम के इस कार्रवाई से बीजेपी सांसद को इतना ज्यादा गुस्सा आ गया कि वह खुद ही मकान की सीलिंग तोड़ने के लिए पहुंच गये थे।
उन्होंने नगर निगम की कार्रवाई पर सवाल भी उठाये थे। बाद में ये मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि उन्हें कोर्ट के सामने भी पेश होना पड़ा था।
आमिर खान को देशद्रोही बताने पर मचा बवाल
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक़ मनोज तिवारी ने फिल्म एक्टर आमिर खान को देशद्रोही बता दिया था। उनका ये बयान उस वक्त आया था जब आमिर खान ने देश में असहिष्णुता को लेकर अपने मन की बात कही थी।
उस वक्त ऐसा कहा गया कि मनोज तिवारी ने ये बयान स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में दिया था। हालांकि बाद में मनोज तिवारी ने मीडिया के सामने आकर इस पर सफाई देते हुए इस तरह के आरोपों से इनकार कर दिया था।
ये भी पढ़ें...आप के विधायक ने मुझे गोली मारने की धमकी दी: मनोज तिवारी
ये भी पढ़ें...सीलबंद घर का ताला तोड़ने पर मनोज तिवारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
ये भी पढ़ें...मनोज तिवारी का राहुल पर तंज…बोले, आपके पुरखों ने काला काम किया तो काला दिवस ही तो मनाएंगे !