×

योगी जी! पार्टी के नेता अभी इलाहाबाद पर ही अटके हैं, प्रयागराज रास नहीं आया

Rishi
Published on: 22 Oct 2018 4:43 PM IST
योगी जी! पार्टी के नेता अभी इलाहाबाद पर ही अटके हैं, प्रयागराज रास नहीं आया
X

लखनऊ : यूपी की योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज भले ही कर दिया है लेकिन बीजेपी नेता अभी भी इलाहाबाद का मोह नहीं त्याग पा रहे। भाजपा युवा मोर्चा कार्यसमिति की जारी हुई लिस्ट में इलाहाबाद नजर आ रहा है।

ये भी देखें : जब नाम बदला प्रयागराज, अखिलेश के निशाने पर आया योगीराज

कार्यसमिति के सदस्य बनाए गए प्रयागराज के अमित सिंह के नाम के आगे जिले का नाम इलाहाबाद लिखा है। यह लिस्ट बीजेपी के प्रदेश महामंत्री एवं मोर्चा के प्रभारी अशोक कटारिया और मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश के हस्ताक्षर से जारी हुई है।

ये भी देखें : प्रयागराज के बाद यूपी के इस जिले का नाम होगा कुशभवनपुर

इससे ये तो साफ़ होता है कि सीएम योगी आदित्यनाथ भले ही इलाहाबाद को प्रयागराज बनाने पर तुले हों लेकिन पार्टी संगठन इसे सिरे से नकार रहा है।

ये भी देखें : अरे जनाब ! 16 पॉइंट्स में जानिए इलाहाबाद से प्रयागराज का 160 साल का सफर



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story