×

31 मार्च 2017 तक 50 फीसदी टैक्स जमा कर करें कालाधन 'सफेद', पढ़ें क्या है तरीका?

aman
By aman
Published on: 16 Dec 2016 6:33 PM IST
31 मार्च 2017 तक 50 फीसदी टैक्स जमा कर करें कालाधन सफेद, पढ़ें क्या है तरीका?
X

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने कालेधन को सफेद करने के लिए योजना का एलान किया है। इस योजना के अनुसार कोई भी व्यक्ति 50 फीसदी टैक्‍स जमा कर अपने कालेधन को सफेद कर सकता है।

इस संबंध में राजस्‍व सचिव हसमुख अधिया ने बताया कि यह योजना 17 दिसंबर से शुरू होगी। अधिया के अनुसार, खुद बताने पर 50 फीसदी की राशि काटी जाएगी। इसके तहत 31 मार्च तक कालेधन सफेद किया जा सकेगा।' उन्होंने कहा, 'बैंकों में जमा की जा रही हर रकम पर नजर रखी जा रही है। कालेधन के इस पूरे खेल पर सरकार की नजर है। कालेधन की सूचना ईमेल के जरिए दी जा सकती।'

जानिए क्या है योजना?

-प्रधानमंत्री ग्रामीण कल्‍याण योजना के तहत 50 फीसदी टैक्‍स और पेनल्‍टी के साथ 31 मार्च 2017 तक बेहिसाब नकदी का खुलासा किया जा सकता है।

-इस योजना के जरिए लोगों के कल्‍याण के लिए योगदान दिया जा सकता है।

-नई योजना के तहत किए गए खुलासों को गुप्‍त रखा जाएगा।

-यह जानकारी केस चलाने के लिए इस्‍तेमाल नहीं होगी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या है पूरा प्रोसेस ...

ई-मेल आईडी पर दें जानकारी

-टैक्‍स अधिकारियों को कालेधन की जानकारी देने के लिए एक नई ईमेल आईडी बनाई गई है।

-मुकदमे से बचने और डिसक्‍लोजर स्‍कीम का फायदा लेने के लिए जमा राशि पर चुकाए गए टैक्‍स की रसीद दिखानी होगी।

-बैंकों में पैसा जमा कराने का मतलब यह नहीं है कि वह सफेद हो गया है।

-जब तक उस पर टैक्‍स नहीं दिया जाएगा वह धन 'काला' ही रहेगा।

आगे की स्लाइड में पढ़ें नोटबंदी के बाद अब तक कितनी रकम हुई बरामद ...

नोटबंदी के बाद से जब्त हुए ये रकम

-नोटबंदी के बाद से 295 मामलों में सर्वे के बाद 291 मामलों में जांच और जब्‍ती की कार्रवाई की गई है।

-बैंक खातों में जमा के अनुसार 3000 नोटिस जारी किए गए हैं।

-अलग-अलग छापों में 80 करोड़ रुपए के नए नोटों के साथ ही 316 करोड़ रुपए जब्‍त किए गए हैं।

-इसके अलावा 76 करोड़ रुपए की ज्‍वैलरी भी जब्‍त हुई है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story