×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पैंट-शर्ट के इस कलर कॉम्बिनेशन को लेकर लड़के रहते हैं परेशान, लेकर आए है समाधान

suman
Published on: 14 July 2018 1:55 PM IST
पैंट-शर्ट के इस कलर कॉम्बिनेशन को लेकर लड़के रहते हैं परेशान, लेकर आए है समाधान
X

जयपुर:ज्यादातर लड़को के पास ब्लैक पैंट जरूर होती है यहां कहें ये क्लर उनको पसंद होता है।लेकिन जब ब्लैक पैंट की बात आती है, तो हर किसी के मन में ये सवाल होता है कि वो उसके साथ ऐसी कौन सी शर्ट पहने कि उसके ऊपर काफी सूट करें और वो सबसे अलग नजर आए। अगर इसी सोच में पड़े है और ब्लैक पैंट की मैंचिग के बारे में ही सोच रहें है तो हम बतांएगें कि ब्लैक कलर की पैंट के साथ कौनसी शर्ट पहननी चाहिए।

फैशन: वेस्टर्न लुक से हो गए है बोर तो इस स्टाइल स्टेटमेंट से खुद को करें अपडेट

अगर ब्लैक पैंट के साथ वाईट कलर की शर्ट पहनेगें तो ये लुक को रॉयल दिखाने के साथ साथ इतना प्यारा लुक देगी कि हर किसी कि नजर आप पर जरुर पड़ेगी।

अगर ब्लैक के साथ यैलो कलर की शर्ट पहनते है तो ये इसके साथ परफेक्ट मैच होगा। ब्लैक और महरुन का कलर कॉम्बिनेशन भी काफी अच्छा होता है।इस तरह की शर्ट भी ब्लैक पर अच्छी लगती हैै।

ब्लैक और रेड का कॉम्बिनेशन तो सबसे अच्छा माना जाता है। अगर आप इसके साथ इस कलर की शर्ट पहनेगें तो एक परफेक्ट लुक होगा।इसके साथ बेज कलर भी परफेक्ट तरीके से जचेगा।



\
suman

suman

Next Story