×

अगर आप शादी में लगना चाहती हैं अमेजिंग तो बस हो जैसा ब्लाउज, वैसा नेकलेस

suman
Published on: 24 Nov 2016 1:35 PM IST
अगर आप शादी में लगना चाहती हैं अमेजिंग तो बस हो जैसा ब्लाउज, वैसा नेकलेस
X

blouse2

लखनऊ: वैसे तो साड़ी का एवरग्रीन फैशन है जब भी पहन लो बेहतर ही लगता है, लेकिन ये भी सच है कि ब्लाउज के बिना साड़ी की कल्पना अधूरी है। दोनों का बेजोड़ कॉम्बिनेशन है। साड़ी कभी भी ब्लाउज के बिना कम्पलीट नहीं होती। अगर ब्लाउल स्टाइलिश है तो कैसी भी साड़ी अच्छी लगती है। साड़ी-ब्लाउज के साथ परफेक्ट लुक के लिए नेकलेस पहनना भी जरूरी होता है। जो ब्लाउज को सही लुक देता है। इसके लिए जरूरी है ब्लाउज के डिजाइन को देखकर नेकलेस लें। आप भी इस वेडिंग सीजन कुछ टिप्स अपनाकर स्टाइल क्वीन की कैटेगरी में शामिल हो सकती है। मतलब ये कि हम कुछ आइडिया दे रहे हैं कि किस गले के ब्लाउज़ के साथ आप कौन-सी जूलरी पहन सकती है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें ब्लाउज के साथ नेकलेस कॉम्बिनेशन...

blouse

पेंडेट बोट नेक: अगर आप बोट नेक गला पहनने जा रही है तो आप उस पर लंबा पेंडेट नेकलेस पहन सकती है।

ऑफ शोल्डर: इस डिजाइन के ब्लाउज के साथ कोई नेकलेस न पहनें। आप ऑफ-शोल्डर के साथ लॉन्ग ईयररिंग्स पहन सकती है।

स्कूप नेक: अगर आप स्कूप नेक पहनने जा रही है तो इस ब्लाउज़ में आप स्टिफ राउंड हार पहनकर एलीगेंट दिख सकते हैं।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें ब्लाउज के साथ नेकलेस कॉम्बिनेशन...

blouse

रानी हार वी नेक: ब्लाउज में अगर वी नेक गला है तो आप इसके साथ रानी हार पहन सकती है। ये आपको परफेक्ट लुक देगा।

लेयर्ड हाई नेक: हाई नेक के ब्लाउज के साथ लेयर्ड नेकलेस पहन सकती है। अगर ऐसे गले के साथ आप नेकलेस नहीं भी पहनती है तो भी चल सकता है।



suman

suman

Next Story