×

'रेस 3' का हिस्सा बन कुछ ऐसा महसूस कर रहे बॉबी देओल, ट्विटर पर किया शेयर

By
Published on: 13 Oct 2017 3:40 PM IST
रेस 3 का हिस्सा बन कुछ ऐसा महसूस कर रहे बॉबी देओल, ट्विटर पर किया शेयर
X

मुंबई: अभिनेता बॉबी देओल आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'रेस 3' में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ दिखाई देंगे। बॉबी का कहना है कि वह फिल्म की टीम का हिस्सा बनकर अच्छा महसूस कर रहे हैं। रमेश तौरानी द्वारा निर्मित फिल्म टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बैनर तले बन रही है। उन्होंने गुरुवार को ट्विटर के माध्यम बॉबी का फिल्म की टीम में स्वागत किया।

यह भी पढ़ें: उतरन की यह एक्ट्रेस बनी बॉबी देओल की बीवी, जानिए किस तरह जाहिर की ख़ुशी ?

तौरानी ने ट्वीट किया, "बॉबी देओल परिवार में आपका स्वागत है। सलमान खान, जैकलीन फर्नाडीज। 'रेस 3' ईद 2018।"

यह भी पढ़ें:



बॉबी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "आईए रमेश तौरानी के साथ दौड़ें। टीम का हिस्सा बनकर शानदार महसूस हो रहा है। 'रेस 3'।"

बॉबी को इससे पहले अभिनेता श्रेयस तलपड़े के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'पोस्टर बॉयज' में अपने भाई सनी देओल के साथ देखा गया था।

मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता रेमो डीसूजा फ्रेंचाइजी के तीसरे सीक्वल का निर्देशन करेंगे।

-आईएएनएस



Next Story