×

बकरीद बाजारों में बॉलीवुड का कब्जा, 1 लाख में बिक रहा है 'सुल्तान'

suman
Published on: 12 Sept 2016 10:43 AM IST
बकरीद बाजारों में बॉलीवुड का कब्जा, 1 लाख में बिक रहा है सुल्तान
X

मेरठ: बकरीद के नजदीक आते ही बकरों की कीमत बढ़ जाती है। इन दिनों मेरठ शहर में एक से एक नस्ल के बकरे पेठ में देखने को मिल रहे है। खास बात तो यह है कि इस बार बॉलीवुड एक्टर्स के नाम पर बकरों के नाम रखकर पेठ दुकानदार बकरों की सेल कर रहे है।

एक लाख रुपये का सुल्तान की कीमत

अब फिल्म में सुल्तान(सलमान खान) ने अपने काम की जो कीमत ली हो, पर शहर के हापुड़ स्टैंड स्थित बकरा पेठ में सुल्तान नाम के बकरा जिसकी डिमांड बहुत है उसकी कीमत एक लाख रुपये है और उसे खरीदने के लिए लोग उसकी मुंह मांगी कीमत देने को तैयार है।

'सुपरस्टार' सुल्तान नाम के यहां बकरे

*मेरठ की बकरा पेठ में सुपरस्टार सलमान के सुल्तान के नाम वाले बकरों को बेचा जा रहा है।

*यहां बकरों की कीमत 40 हजार रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक की है।

* लोग भी बकरों की कुर्बानी देने के लिए अच्छे दामों पर बकरे खरीद रहे हैं।

*बता दें कि बकरीद के नजदीक आते ही बकरा पेठ में बकरों से रौनक के साथ खरीदारी बढ़ जाती है।

*मोटे ताजे दिखने वाले बकरों की कीमत मनमानी वसूली जाती है।

suman

suman

Next Story