×

VIDEO: हसबैंड के साथ बॉलीवुड की डिंपल गर्ल ने ताज महल को निहारा

suman
Published on: 12 May 2016 11:58 AM IST
VIDEO: हसबैंड के साथ बॉलीवुड की डिंपल गर्ल ने ताज महल को निहारा
X

आगरा: बॉलीवुड एक्ट्रेस और आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने हसबैंड के साथ मोहब्बत की निशानी ताज महल का दीदार किया। प्रीति और जीन गुडइनफ करीब 45 मिनट वहां गुजारे। दोनों ने मशहूर डायना बेंच पर बैठकर फोटो भी खिंचवाई। प्रीति ने कहा कि ताज की खूबसूरती को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। ऐसा नायाब नमूना दोबारा कभी बनेगा इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।

कितने बजे पहुंची प्रीति ?

-प्रीति जिंटा गुरुवार को करीब सुबह 9 बजे ताज के पूर्वी गेट पर हसबैंड के साथ पहुंची।

-उन्होंने ताज के इतिहास और वास्तुकला में काफी दिलचस्पी दिखाई।

-प्रीति ने हसबैंड के साथ कई फोटोज भी खिंचवाईं।

-फोरकोर्ट से एंट्री करते ही उन्होंने फोटो खिंचाने शुरू कर दिए।

-ताज महल के मेन गुंबद तक उन्होंने फोटो सेशन करवाया।

-इस दौरान उन्होंने गाइड से जाना कि क्यों ताज को अष्टकोणीय बनाया गया।

-प्रीति ने पच्चीकारी, डिजाइन में समानता और वास्तुकला के बारे में भी जाना।

taj-mahal

29 फरवरी को हुई थी शादी

-प्रीति जिंटा ने 29 फरवरी को इसी साल अमेरिका के रहने वाले अपने दोस्त जीन गुडइनफ से शादी की थी।

-प्रीति ने करीब एक साल की डेटिंग के बाद उन्हें अपना हमसफर बनाने का फैसला किया था।

-आईपीएल मैचों के दौरान भी दोनों को कई बार साथ देखा गया था।

आईपीएल टीम की है मालकिन

-प्रीति आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन है।

-प्रीति की टीम इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है।

-किंग्स इलेवन पंजाब की परफॉर्मेंस से वह ज्यादा खुश नहीं हैं।

-लगभग हर मैच में प्रीति टीम के प्लेयर्स को मोटिवेट करने के लिए स्टे़डियम में मौजूद रहती हैं।

नीचे देखिए, कुछ और तस्वीरें...

ZINTA-03

ZINTA-01

ZINTA-05

ZINTA-02

ZINTA-04

zinta-taj-mahal

zinta

suman

suman

Next Story