TRENDING TAGS :
सुखोई में फिट कर दिया ब्रह्मोस मिसाइल, रूस-अमेरिका को दी पटकनी
नासिकः भारत ने शनिवार को ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो अभी तक अमेरिका और रूस भी नहीं कर सके हैं। नासिक में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई में ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल फिट करने में कामयाबी हासिल कर ली। ब्रह्मोस मिसाइल लेकर सुखोई ने बाकायदा उड़ान भरी। खास बात ये है कि ब्रह्मोस 2500 किलोग्राम भारी है और परमाणु हथियार भी ले जा सकती है।
दुनिया का पहला देश बना भारत
-क्रूज मिसाइल को लड़ाकू विमान में फिट करने वाला भारत पहला देश बन गया है।
-इससे सुखोई विमान घातक हथियार डेलिवरी प्लेटफॉर्म बन गया है।
-विमान मिसाइल को लेकर करीब 45 मिनट तक हवा में रहा।
-विंग कमांडर प्रशांत नायर और विंग कमांडर एमएस राजू विमान को उड़ा रहे थे।
-40 सुखोई विमानों में ब्रह्मोस मिसाइल फिट किए जाएंगे।
अब क्या होगा?
-विमान को ब्रह्मोस मिसाइल से लैस करके कई और उड़ान किए जाएंगे।
-इसके बाद मिसाइल को सुखोई विमान से दागा जाएगा।
कितनी दूर तक मार करती है मिसाइल?
-ब्रह्मोस मिसाइल 300 से 500 किलोमीटर दूरी तक मार कर सकती है।
-इसमें 200 किलोग्राम का वॉरहेड लगाया जा सकता है।
-मिसाइल को परमाणु वॉरहेड से भी लैस किया जा सकता है।
-ये मिसाइल समुद्र की सतह से 4 से 6 मीटर की ऊंचाई पर भी उड़ान भर सकती है।
-इस वजह से रडार पर मिसाइल को देखना संभव नहीं होता।