×

सुखोई में फिट कर दिया ब्रह्मोस मिसाइल, रूस-अमेरिका को दी पटकनी

Rishi
Published on: 25 Jun 2016 9:20 PM GMT
सुखोई में फिट कर दिया ब्रह्मोस मिसाइल, रूस-अमेरिका को दी पटकनी
X

नासिकः भारत ने शनिवार को ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो अभी तक अमेरिका और रूस भी नहीं कर सके हैं। नासिक में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई में ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल फिट करने में कामयाबी हासिल कर ली। ब्रह्मोस मिसाइल लेकर सुखोई ने बाकायदा उड़ान भरी। खास बात ये है कि ब्रह्मोस 2500 किलोग्राम भारी है और परमाणु हथियार भी ले जा सकती है।

दुनिया का पहला देश बना भारत

-क्रूज मिसाइल को लड़ाकू विमान में फिट करने वाला भारत पहला देश बन गया है।

-इससे सुखोई विमान घातक हथियार डेलिवरी प्लेटफॉर्म बन गया है।

-विमान मिसाइल को लेकर करीब 45 मिनट तक हवा में रहा।

-विंग कमांडर प्रशांत नायर और विंग कमांडर एमएस राजू विमान को उड़ा रहे थे।

-40 सुखोई विमानों में ब्रह्मोस मिसाइल फिट किए जाएंगे।

अब क्या होगा?

-विमान को ब्रह्मोस मिसाइल से लैस करके कई और उड़ान किए जाएंगे।

-इसके बाद मिसाइल को सुखोई विमान से दागा जाएगा।

कितनी दूर तक मार करती है मिसाइल?

-ब्रह्मोस मिसाइल 300 से 500 किलोमीटर दूरी तक मार कर सकती है।

-इसमें 200 किलोग्राम का वॉरहेड लगाया जा सकता है।

-मिसाइल को परमाणु वॉरहेड से भी लैस किया जा सकता है।

-ये मिसाइल समुद्र की सतह से 4 से 6 मीटर की ऊंचाई पर भी उड़ान भर सकती है।

-इस वजह से रडार पर मिसाइल को देखना संभव नहीं होता।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story