TRENDING TAGS :
यहां जेल में 52 कैदियों की मौत से मचा हड़कंप, नहीं देखा होगा मौत का ऐसा खेल
ब्राज़ील में पारा राज्य की एक जेल में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 52 क़ैदियों की मौत हो गई। वहां के अधिकारियों के मुताबिक़ अल्टामीरा जेल में करीब पांच घंटे तक गैंगवार जारी रहा।
ब्रासीलिया: ब्राज़ील में पारा राज्य की एक जेल में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 52 क़ैदियों की मौत हो गई। वहां के अधिकारियों के मुताबिक़ अल्टामीरा जेल में करीब पांच घंटे तक गैंगवार जारी रहा।
मिली जानकारी के मुताबिक एक हिस्से में क़ैद एक गैंग के लोग जेल के दूसरे हिस्से में पहुंच गए और इसके बाद संघर्ष शुरू हो गया। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए लोगों में से 16 के सिर कलम कर दिए गए।
ये भी देखें:उन्नाव रेप पीड़िता सड़क हादसा में बड़ा ख़ुलासा, सपा नेता से जुड़े हैं घटना के तार
ख़बरों में ये भी बताया गया है कि जेल के एक हिस्से में आग लगा दी गई जिसके धुएं की वजह से बहुत से लोगों का दम घुट गया।
अधिकारियों को बनाया गया था बंधक
क़ैदियों ने जेल के दो अधिकारियों को भी बंधक बना लिया था। रिपोर्टों के मुताबिक उन्हें अब छुड़ा लिया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक हिंसा की शुरुआत स्थानीय समय के मुताबिक सुबह सात बजे के करीब हुई और संघर्ष पर दोपहर के करीब तक काबू पाया जा सका।
ये भी देखें:डॉ. मुथुलक्ष्मी रेड्डी की 133वीं जयंती आज, Google ने बनाया Doodle
जेल में क्षमता से ज़्यादा क़ैदी
जिन दो गैंग के बीच लड़ाई हुई है, अधिकारियों ने उनके नाम अभी तक नहीं बताए है। ब्राज़ील की जी1 समाचार संस्था के मुताबिक अल्टामीरा की जिस जेल में हिंसा हुई है, वहां 200 क़ैदियों को रखने की क्षमता है लेकिन वहां 311 क़ैदी थे।
इस तरह की घटनाएं ब्राज़ील की जेलों के लिए आम हैं। देश की जेलों में करीब सात लाख लोग बंद हैं। ज़्यादातर जेलों में क्षमता से अधिक क़ैदी हैं। विरोधी गुटों के बीच जेल में लड़ाई की ख़बरें लगातार आती रहती हैं।
ये भी देखें:उन्नाव रेप मामला: धरने पर बैठे पीड़िता का परिवार
इसी साल मई महीने में एक ही दिन देश की चार अलग-अलग जेलों में हुए संघर्ष में 40 लोगों की मौत हो गई थी।