×

अगर आप भी हैं नेल्स ब्रेक से परेशान तो टी बैग कर सकता है इसका समाधान

suman
Published on: 6 Jan 2017 2:54 PM IST
अगर आप भी हैं नेल्स ब्रेक से परेशान तो टी बैग कर सकता है इसका समाधान
X

लखनऊ: ज्यादातर लोगों के नेल बढ़ते ही टूट जाते हैं। क्या आप भी टूटते नेल्स से परेशान है और नेल्स ब्रेक होते ही उन्हें बेमन से काटना पड़ता है? तो अब आपको अपने टूटे नेल्स से अपसेट होने की जरूरत नहीं। जब भी आपके नेल्स ब्रेक हो तो आप उस पर तुरंत टीबैग लगा लें और फिर देखें कमाल। आपको बता दें कि आखिर ब्रेक नेल्स पर टीबैग लगाने से क्या होता है और आप टीबैग का इस्तेमाल नेल्स को वापस जोड़ने के लिए कैसे करेंगे।

अभी आगे पढ़ें...

अगर आपका नेल ब्रेक हो रहा है और आपने नेल पॉलिश लगा रखी है तो सबसे पहले नेल पॉलिश रिमूव कर दें। इसके बाद नेल की चौड़ाई के हिसाब से टी बैग कट कर लें। ध्यान रहें पेपर टी बैग ही लें।

अभी आगे पढ़ें...

सबसे पहले ब्रेक नेल पर क्लीयर बेस कोट नेल पॉलिश लगाएं। इसके बाद ब्रेक नेल पर टी-बैग लगाएं और हाफ नेल कवर कर लें। जब टी बैग और क्लीयर बेस कोट सूख जाए तो इसके ऊपर एक और कोट एप्लाई करें।

अभी आगे पढ़ें...

बेस कोट एप्लाई करके पेपर को ट्रासंपेरेंट कर दें। इसके बाद नेल पॉलिश लगा लें और ऐसे आपका नेल फिक्स हो जाएगा। इस तरह से टीबैग आपकी ब्यूटी मेंटेन करेगा।



suman

suman

Next Story