TRENDING TAGS :
इस देश में चलने वाली कॉफी से बसें,नहीं पड़ेगी अब पेट्रोल-डीजल की जरूरत
लंदन: आज हर कोई प्रदूषित माहौल में रहने को मजबूर है। संसार के हर देश के लिए सबसे बड़ी समस्या है प्रदूषण और इससे निजात पाने के लिए हर देश जो भी कर सकता है वह कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लंदन से प्रकाशित एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि जल्द ही लंदन के सड़कों पर कॉफी से चलने वाली बस चलेगी। रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा किया गया कि कॉफी से निकाले गए कचरे के तेल का इस्तेमाल कर लंदन की बसों को ऊर्जा दी जाने लगी है। बता दें कि इस बात की जानकारी परिवहन अधिकारियों ने दी है।
यह भी पढ़ें...WOW: बात-बात पर रोने की आदत तो नहीं है इसके लिए शरमाने की जरूरत
एक खबर के अनुसार, कॉफी के कचरे से निकाले गए तेल को डीजल में मिलाकर जैव ईंधन बनया गया है और इसका इस्तेमाल सार्वजनिक परिवहन के लिए ईंधन के रूप में किया जा रहा है। ऐसा अभी प्रयोग के तौर पर किया गया है। प्रयोग सफल रहा तो इस जैव ईंधन का इस्तेमाल धड़ल्ले से होने लगेगा।
लंदन स्थित टेक्नोलॉजी फर्म बायो-बीन लिमिटेड ने कहा है कि एक साल में एक बस को ऊर्जा प्रदान करने के लिए पर्याप्त कॉफी का उत्पादन किया गया है। ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन (टीएफएल) परिवहन के दौरान धुआं उत्सर्जन को कम करने के लिए तेजी से जैव ईंधन के उपयोग की तरफ बढ़ा है।
यह भी पढ़ें...Health : सावधान रहें, एनीमिया से जच्चा-बच्चा दोनों को खतरा
बायो-बीन के अनुसार, लंदन के लोग कॉफी से एक साल में 200,000 टन कचरा निकालते हैं। कंपनी कॉफी की दुकानों और तत्काल कॉफी फैक्ट्रियों से कॉफी का कचरा लेती है, और अपने कारखाने में इससे तेल निकालती है, जिसे बाद में मिश्रित बी20 जैव ईंधन में संसाधित किया जाता है। बायो-बीन के संस्थापक आर्थर केय ने कहा, "यह इसका बेहतरीन उदाहरण है कि हम कचरे को एक संसाधन रूप में इस्तमाल कर सकते हैं।