TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फैशन: इस ट्रिक से नहीं लगेगी ज्यादा गर्मी, कूल-कूल मिलेगा अहसास

suman
Published on: 31 May 2018 8:01 PM IST
फैशन: इस ट्रिक से नहीं लगेगी ज्यादा गर्मी, कूल-कूल मिलेगा अहसास
X

जयपुर:सर को ढंककर रखना गर्मी के मौसम की सबसे प्राथमिक जरूरत है। धूप सर के बालों से लेकर त्वचा तक के लिए हानिकारक होती है। फिर इसके दुष्प्रभाव सर के रास्ते आपके शरीर के अंदर भी जा पहुंचते हैं। सर को धूप से बचाता है और हवा के आने-जाने के लिए भी रास्ते खुले रखता है अतः गर्मियों में यह सर को बचाने का सबसे अच्छा तरीका है।

यूं हैट का यह चलन पश्चिम की देन है लेकिन अब फैशन तथा जरूरत दोनों के लिहाज से यह पूरी दुनिया में मुकाम बना रहा है। गर्मी में जूट, कॉटन या डेनिम से बने हैट न केवल आपके सर को बचाए रखते हैं बल्कि दिखने में भी ये काफी खूबसूरत लगते हैं। इनका फैशन सदाबहार है। कॉलेज जाने वाली युवतियों से लेकर महिलाओं तक पर ये फबते हैं।चिलचिलाती गर्मी को मात देने के लिए ढीले-ढाले और आरामदायक क्रॉप टॉप, धूप में पहने जाने वाले परिधान और ट्रेंडी डंगरीज आजमाएं। फैशनपरस्त बने रहने के लिए गर्मी को दूर करने के कुछ टिप्स

गंजी मैक्सी गर्मी के इस मौसम में गंजी स्टाइल मैक्सी को बूट के साथ जरूर आजमाएं। लोगों की नजर आप पर बरबस खिंची चली आएगी।

क्रॉप टॉप इन टॉप को आप शॉर्ट्स, स्कर्ट और पलज्जो पैंट के साथ पहन सकती हैं। गर्मी के हिसाब से आपके परिधानों में क्रॉप टॉप की मौजूदगी वाजिब है। सफेद या काले रंग का क्रॉप टॉप चुनें, जो आप अपने कपड़ों के साथ मिक्स एंड मैच करके पहन सकती हैं।

सन ड्रेस ये छोटे एवं आरामदायक लिबास हर मौके के हिसाब से उचित होते हैं।

छापेदार पोशाक छापेदार फ्रॉक इस गर्मी में सबसे बढ़िया विकल्प हैं।

फैशन के गलियारे में अब चेक्स पैटर्न नए लुक में

स्कर्ट गर्मियां छोटे व ढीले-ढाले कपड़े पहनने का सबसे अच्छा समय है। इस मौसम में क्रॉप टॉप के साथ पहनी गई लंबी स्कर्ट खूब फबती है।

खुली-खुली पतलून हरेम, धोती या पलज्जो स्टाइल की पैंट या पतलून भी आजमा सकती हैं। इन्हें वेस्ट या क्रॉप टॉप के साथ पहनें। दिन में इनके साथ बिना हील वाले और रात में हील वाले सैंडिल पहनें।

डंगरीज डेनिम की ये डंगरीज आपको स्टाइलिश व आकर्षक महसूस कराती हैं।

एसेसरीज मोटे-मोटे रंग-बिरंगे मोती आपकी लिनन ड्रेस के माकूल हैं। वे आपके सादे लुक को एक अलग व स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।

धूप से बचाने को टोपी इस झुलसाने वाली गर्मी में टोपी बेहद जरूरी है। यह फैशन और जरूरत दोनों का काम करती है। यह आपकी रंगत को धूप से बचाने के अलावा आकर्षक लुक भी देती है। सुंदर लेकिन छोटी टोपी चुनें।



\
suman

suman

Next Story