×

AMAZING: इस शहर में जिंदा हो या मुर्दा चूहा लाओ, 20000 हजार का इनाम पाओ

अभी तक ना जाने कितने चूहों को आपने अपने घरों से बाहर निकाला होगा। लेकिन आपने ऐसा शायद ही सुना होगा कि चूहे को पकड़ने पर किसी को ईनाम मिलता हो। जी हां आपने बिलकुल सही सुना है, दरअसल इंडोनेशिया के जकार्ता में चूहों ने जबर्दस्‍त आतंक मचा रखा है। इससे निजात पाने के लिए सरकार ने एक खास योजना शुरू की है। इस योजना के अनुसार चूहा पकड़ने वाले को 20,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा।

priyankajoshi
Published on: 26 Oct 2016 2:17 PM IST
AMAZING: इस शहर में जिंदा हो या मुर्दा चूहा लाओ, 20000 हजार का इनाम पाओ
X

AMAZING: इस शहर में जिंदा हो या मुर्दा चूहा लाओ, 20000 हजार का इनाम पाओ

जकार्ता: अभी तक ना जाने कितने चूहों को आपने अपने घरों से बाहर निकाला होगा। लेकिन आपने ऐसा शायद ही सुना होगा कि चूहे को पकड़ने पर किसी को ईनाम मिलता हो। जी हां, आपने बिलकुल सही सुना। दरअसल, इंडोनेशिया के जकार्ता में चूहों ने जबर्दस्‍त आतंक मचा रखा है। इससे निजात पाने के लिए सरकार ने एक खास योजना शुरू की है। इस योजना के अनुसार चूहा पकड़ने वाले को 20,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें... PHOTOS: छोटा शावक जान के इनको न बहलाना रे, आता है इनको भी क्यूट पोज बनाना रे

पूरे शहर में चूहों का आतंक

-चूहों का आतंक पूरे शहर में इस कदर फैला है, जो लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या का कारण बन चुका है।

-चूहों के काऱण वहां की गंदगी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है।

-जकार्ता में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं।

-यहां पर चूहों की वजह से बच्‍चों और सामानों को काफी नुकसान पहुंचता है।

-इससे छुटकारा पाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है।

ये भी पढ़ें... इन 5 संकेतों में छिपे हैं प्रमोशन के राज, क्या जानना चाहेंगे आप?

चूहे मारने के लिए बंदूक का इस्तेमाल नहीं

-इस कैंपेन की सबसे खास बात यह है कि चूहा चाहे जिंदा हो या मुर्दा लोगों को बस चूहा पकड़कर सरकारी अधिकारियों को देना है।

-इसके बाद उन्‍हें तुरंत कैश में ईनाम दिया जाएगा।

-वहीं जकार्ता के डिप्टी गवर्नर जेरॉट सैफुल हिदायत ने कहा है कि सरकार को उम्मीद है कि इस कैंपेन से लोग बड़ी संख्‍या में जुटेंगे।

-जिससे शहर में चूहे कम होंगे , लेकिन सरकार ने चूहे मारने के लिए बंदूक का इस्‍तेमाल करने से मना किया है।

अगली स्लाइड में पढ़ें जब चूहों को मारने के लिए भारत में दी गई 5 लाख की सुपारी...

भारत में भी है चूहों का आतंक

चूहों के बढ़ते प्रकोप से ना सिर्फ विदेशी बल्कि भारतवासी भी परेशान है। पिछले दिनों भारत में यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर चूहों का आतंक ने आतंक मचा रखा है। इससे तंग आ कर विभाग ने इन चूहों के आतंक से निजात पाने के लिए निजी कंपनियों को चूहों को खत्म करने की सुपारी दे दी है। है। चारबाग रेलवे स्टेशन को चूहों से मुक्त करने की कोशिश में रेलवे ने चूहों को खत्म करने के लिए 4.76 लाख रूपए का ठेका एक निजी कंपनी को दिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... चारबाग रेलवे स्टेशन पर छाया चूहे का आतंक, 4.76 लाख में दी मारने की सुपारी

अगली स्लाइड्स में जानें कौन है दुनिया का सबसे LUCKY कुत्ता , हो जाएंगे हैरान ...

जहां एक तरफ देश-विदेश चूहों के आतंक से परेशान है, वहीं चीन के एक अरबपति आदमी के बेटे ने अपने कुत्ते को 8 आईफोन-7 गिफ्ट किए हैं। सुनने में भले ही यह अटपटा लग रहा हो, लेकिन सच्चाई यही है। वांग साइकॉन्ग चीन के फेमस बिजनेसमैन वांग झियालिन के बेटे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... यह है दुनिया का सबसे किस्मतवाला अमीर कुत्ता, रखता है 8 आईफोन 7



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story