TRENDING TAGS :
ये है मोदी कैबिनेट में UP का नया चेहरा, यहां से किया था जर्नलिज्म
[nextpage title="next" ]
चंदौली: पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे कैबिनेट विस्तार में होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह के गृह जनपद चंदौली से पहली बार एमपी बने डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय को शामिल किए जाने पर समर्थकों में जश्न का माहौल हैं। पूरे चंदौली में जगह-जगह मिठाईयां बांटी जा रही हैं। समर्थकों को उम्मीद है कि डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय को कैबिनेट में बढ़िया पोर्टफोलियो मिलेगा, जिससे चंदौली का और देश का काफी विकास होगा।
कौन हैं डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय
-डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय मूल रूप से गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं।
-16 मई 2014 को हुए लोकसभा चुनाव की मतगदना में चंदौली लोकसभा सीट पर बीजेपी के डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने बसपा के अनिल मौर्या को 1 लाख 56 हजार 560 वोटों से हराया था।
-डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने एम ए, बी.एड के साथ जर्नलिज्म में भी BHU से मास्टर किया हुआ है।
-इसके साथ ही डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने हिन्दी से पीएचडी भी किया है।
-छात्र जीवन से ही डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय राजनीति में सक्रीय रहे।
यह भी पढ़ें ... मोदी कैबिनेट का हुआ दूसरा विस्तार, 19 नए मंत्रियों ने ली शपथ
-डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय BHU में छात्रसंघ के महामंत्री भी चुने गए।
-डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय साल 1991 में पहली बार गाजीपुर के सैदपुर से विधायक चुने गए।
-इस दौरान वह बीजेपी विधानमंडल दल में मंत्री में भी रहे।
-साल 1996 में डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय दोबारा विधायक चुने गए और यूपी सरकार में मंत्री रहे।
यह भी पढ़ें ... PM मोदी के मंत्रिमंडल में यूपी के तीन नए चेहरों को मिली जगह
राजनैतिक दलो का चंदौली संसदीय सीट पर इतिहास
-इस सीट पर लगभग सभी राजनैतिक संसदीय दलो का दबदबा रहा है।
-इसकी खासियत यह है कि अधिकतर एमपी गैर जनपद से आए प्रत्याशी ही रहे।
-कभी जनसंघ का पलड़ा भार रहा तो कभी भाजपाइयो ने बाजी मारी।
-कभी कांग्रेस ने अपना परचम लहराया तो कभी सपा और बसपा के हाथो में जिले कि सियासत रही।
चंदौली से एमपी रहे लोग
क्रम सं एमपी का नाम पार्टी साल
01 त्रिभुवन नारायण आईएनसी 1957
02 बाल कृष्ण आईएनसी 1962
03 निहाल एसएसपी 1967
04 सुधाकर पांडेय आईएनसी 1971
05 नरसिंह बीएलडी 1977
06 निहाल सिंह जेएनपी 1960
07 चंद्रा त्रिपाठी आईएनसी 1984
08 आनंद रत्न मौर्या बीजेपी 1991
09 आनंद रत्न मौर्या बीजेपी 1996
10 आनंद रत्न मौर्या बीजेपी 1998
11 जवाहरलाल एसपी 1999
12 कैलाश नाथ यादव बीएसपी 2004
13 राम किशुन एसपी 2009
14 डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय बीजेपी 2014
आगे की स्लाइड्स में देखिए और फोटोज ...
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]