TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गोरखपुर में भी छठ व्रतियों ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य, गाए मंगल गीत

suman
Published on: 7 Nov 2016 10:53 AM IST
गोरखपुर में भी छठ व्रतियों ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य, गाए मंगल गीत
X

गोरखपुर : सूर्योपासना के पर्व छठ पर गोरखपुर के सूर्यकुंड धाम के सरोवर में व्रती ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना के साथ मन्नत मांगी, पुत्र प्राप्ति और पति के दीर्घायु की कामना की। बिहार से शुरु होकर पूरे देश में मनाया जाने वाला यह पर्व प्रकृति के प्रति आस्था और विश्वास को प्रकट करता है। गोरखपुर में भी हर साल छठ व्रतियों की तदाद बढ़ती जा रही है।

chhath

पुत्र की कामना और पति की दीर्घायु के लिए किया जाने वाला छठ व्रत सोमवार को उगते सूर्य की आराधना के साथ संपन्न हुआ है। सुबह घने कोहरे में व्रती महिलाओं ने सरोवर में खड़ी होकर उगते सूर्य को कच्चा दूध अर्पित किया और उसके बाद प्रसाद वितरण के साथ अन्न ग्रहण किया।



\
suman

suman

Next Story