×

GOOD NEWS: अगर ऐसे खाएंगे चिकन, तो नहीं रहेगी बर्ड फ्लू होने की टेंशन

By
Published on: 25 Oct 2016 3:52 PM IST
GOOD NEWS: अगर ऐसे खाएंगे चिकन, तो नहीं रहेगी बर्ड फ्लू होने की टेंशन
X

chikan2

नई दिल्ली: आजकल लोगों को चिकन खाना काफी पसंद है। लेकिन जब से उन्होंने सुना है कि राजधानी में चिकन खाने से बर्ड फ्लू की बीमारी फ़ैल रही है, तो लोग काफी डर रहे हैं, लेकिन अब उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। चिकन खाने के शौकीनों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। ताकि उनमें बर्ड फ्लू के वायरस न प्रवेश कर सकें और वह अपने खाने को भी जमकर एंज्वॉय कर पाएं। इसके लिए डॉक्टर्स ने भी कुछ सावधानियां बताई हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से चिकन का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए किस तरह से चिकन को खाने से नहीं होगा बर्ड फ्लू

chicken

चिकन खाने वाले लोगों को डॉक्टर्स ने सलाह दी है कि अगर वह चिकन को प्रेशर कुकर में 15 से 20 मिनट तक ठीक से पका कर खाते हैं, तो आपमें बर्ड फ्लू के इन्फेक्शन की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है। बता दें कि हाल ही में दिल्ली के जू में कुछ पक्षियों की मौत हो गई थी। जिसके चलते जू को बंद कर वहां की सतर्कता भी बढ़ा दी गई है। वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि 'अच्छी तरह से पके हुए चिकन या पोल्ट्री के पक्षी के अच्छी तरह से पके हुए मांस का सेवन करने में कोई खतरा नहीं है।' उनके अनुसार आधा पका हुआ चिकन या आधा पका हुआ अथवा कच्चा अंडा खाने से बचना चाहिए और ऐसी कोई भी चीज नहीं खानी चाहिए, जिसमें अंडा कच्चा डाला जाता हो।

आगे की स्लाइड में जानिए चिकन को खाने के लिए डॉक्टर के सुझाए टिप्स

chiakn1

चिकन खाने वाले रखें इन बातों का ध्यान

-चिकन को प्रेशर कुकर में इतनी देर तक पकाना चाहिए कि उसका कच्चापन या लाल रंग खत्म हो जाए।

-किसी भी चिकन को प्रेशर कुकर में कम से कम 25 मिनट तक जरूर पकाएं ताकि उसमें इतनी गर्मी आ जाए कि वह इन्फेक्शन को मार दे।

-ज्यादा गर्मी की वजह से संक्रमण की आशंका समाप्त हो जाती है।

-फ्राइड, रोस्टेड या चिकन टिक्का खाने में कोई खतरा नहीं है लेकिन उसे अच्छी तरह से पका लिया जाना चाहिए।



Next Story