×

ALERT: बच्चों के खिलौनों का भी रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएंगे आप परेशान

suman
Published on: 27 Sept 2017 11:35 AM IST
ALERT: बच्चों के खिलौनों का भी रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएंगे आप परेशान
X

जयपुर: हर मां नवजात या छोटे बच्चे की साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखती है। बच्चों के बोतल और सिपर की साफ-सफाई के बाद भी अगर आपके बच्चे को इंफेक्शन होता है इसकी कमी आपकी साफ-सफाई में नहीं ,बल्कि इसका कारण बच्चे का खिलौना भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें...मां कालरात्रि के इस मंत्र के जाप से मिलेगी सिद्धि, जीवन में फैलेगा प्रकाश

कैंडीज और चॉकलेट से ही नहीं, बच्चों के खिलौनों से भी पेट में कीड़े पनपते हैं। थोड़ी हैरानी होगी, लेकिन बच्चों में इंफेक्शन सिर्फ दूध की बोतल से नहीं, बल्कि उनके खिलौनों से भी होता है। बच्चों के टीथर (मुंह में रखने वाला खिलौना) और अन्य खिलौनों से आंत में कीड़े पनपते हैं, जो अक्सर इंफेक्शन का कारण बनते हैं।

यह भी पढ़ें...मां दुर्गा के 108 नाम का स्मरण, कर देता है हर काम आसान

दि हेल्थ साइट की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों को इंफेक्शन से बचाने के लिए सिर्फ उनके बोतल और सिपर को ही उनके खिलौनों को भी साफ रखें। खासतौर पर टीथर की सफाई बार-बार करते रहें, क्योंकि बच्चे सबसे ज्यादा टीथर ही मुंह में डालते हैं।



suman

suman

Next Story