TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बच्चों को डांटने से पहले सोच लें हजार बार, नहीं तो झेलना पड़ सकता है नुकसान

suman
Published on: 24 Dec 2016 12:47 PM IST
बच्चों को डांटने से पहले सोच लें हजार बार, नहीं तो झेलना पड़ सकता है नुकसान
X

लखनऊ: बच्चे मासूम होते हैं थोड़े शरारती और नटखट भी। कभी-कभी बच्चों की शैतानियों से आप इतना परेशान होते हैं कि उन पर हाथ भी उठा देते हैं। उनके साथ आक्रमक रवैया भी अपनाते हैं। अक्सर लोग बच्चों पर हाथ भी उठाते हैं और उन्हें डराते धमकाते हैं। हालांकि ये सब माता-पिता अपने बच्चों की गलतियां सुधारने के लिए करते हैं, लेकिन कई बार बच्चों पर ज्यादा गुस्सा घातक भी हो सकता है।

हम आपको बता रहे हैं, क्यों बच्चों पर हाथ उठाना घातक हो सकता है। अगर आप बार-बार गुस्सा करते हैं और बच्चे पर हाथ उठाते हैं, तो आपके बच्चे के अंदर आपके लिए दुर्भावना आ सकता है ।

शायद आपका बच्चा आपसे नफरत भी करने लगे। बार-बार डांट सुनकर बच्चा विद्रोही भी हो सकता है और अपनी हर बात मनवाने के लिए आपसे जिद करने लगेगा।

कई बार डांट सुनने से बच्चे में डर की भावना भी पैदा हो सकती है जो उसके विकास के लिए घातक हो सकता है। बार-बार डांट या मार खाने से बच्चा हीन भावना से ग्रसित हो सकता है।



\
suman

suman

Next Story