×

पोर्नोग्राफी और फर्जी ख़बरों पर ये हुए सख्त, लेकिन हम कब तक करेंगे इंतजार

Rishi
Published on: 22 May 2017 9:35 PM IST
पोर्नोग्राफी और फर्जी ख़बरों पर ये हुए सख्त, लेकिन हम कब तक करेंगे इंतजार
X

बीजिंग : चीन में निरीक्षकों के चार दलों का गठन किया गया है, जो 11 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में पोर्नोग्राफी और फर्जी खबरें चलाने वाली संस्थाओं के खिलाफ महीने भर लंबी जांच करेंगे। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ये भी देखें : ऐश्वर्या ने कहा-अब है सोशल मीडिया से जुड़ने का सही समय

'पोर्नोग्राफी और अवैध प्रकाशनों के खिलाफ राष्ट्रीय कार्यालय' के हवाले से बताया गया कि यह जांच 26 मई तक पूरा कर ली जाएगी, जिसका लक्ष्य लाइव स्ट्रीमिंग, क्लाउड सेवा प्रदाताओं, मोबाइल एप्स और वेबसाइट से ऑनलाइन पोर्नोग्राफिक सामग्री के प्रचार-प्रसार पर रोक लगाना है।

इन जांचकर्ताओं को न्यूज ब्लैकमेलिंग करने वाले और फर्जी न्यूज चलाने वाले पत्रकारों और मीडिया संस्थाओं की जांच करने का कार्य भी सौंपा गया है।

इस अभियान को चीन के एंटी-पोर्नोग्राफी, पब्लिसिटी और इंटरनेट संबधी विभिन्न सरकारी विभागों ने मिलकर शुरु किया है। जिन इलाकों में जांच की जाएगी, उनमें बीजिंग और शांक्सी नगरपालिकाओं के साथ गुईझाओं, जियांगसी और शानसी जैसे प्रांत शामिल हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story