×

चीन ने बनाई एशिया की सबसे बड़ी डबल ट्रैक वाली सुरंग, ये होंगे फायदे

By
Published on: 9 July 2016 9:24 PM IST
चीन ने बनाई एशिया की सबसे बड़ी डबल ट्रैक वाली सुरंग, ये होंगे फायदे
X

बीजिंग: चीन ने शुक्रवार को उत्तर पूर्वी शांक्सी प्रांत में हाई स्पीड की ट्रेनों के लिये डबल ट्रैक वाली 16 किलोमीटर लंबी सिंगल टनल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। यह एशिया में अपनी तरह की सबसे लंबी सुरंग है।

यह होगा फायदा

-सुरंग के निर्माताओं के अनुसार इसे छिनलिंग पहाड़ियों को काटकर बनाया गया है।

-यह हाइ स्पीड रेल लाइन का हिस्सा है जो प्रांतीय राजधानी शियान को दक्षिण पश्चिम सिचुआन प्रांत में स्थित चेंगदू से जोड़ती है।

-643 किलोमीटर लंबी यह लाइन 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलनेवाली ट्रेनों के लिए डिजाइन की गई है।

-इससे दो शहरों की यात्रा में लगनेवाले 16 घंटे का समय अब सिर्फ तीन घंटे ही रह जाएगा ।

Next Story