TRENDING TAGS :
अगर बालों को रखना है हेल्दी तो आज ही ऐसे साफ करें आप अपना हेयर ब्रश
लखनऊ: बालों को लेकर लोग अक्सर तरह-तरह के टिप्स आजमाते हैं। बालों को खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए बाजार में मौजूद कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं। इसमें लाल- काली मेहंदी, हेयर कलर और हेयर जेल शामिल हैं, लेकिन इन्हें हेल्थी बनाए रखने का सबसे आसान तरीका नजरअंदाज कर जाते हैं। जी हां, वो है अपने हेयर ब्रश की सफाई करना। हम सभी अपने हेयर ब्रश महीनों साफ नहीं करते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने हेयर ब्रश को साफ रखकर बालों को स्वस्थ रख सकते हैं।
आगे पढ़ें कैसे करें हेयर ब्रश की सफाई....
ऐसे करें हेयर ब्रश की सफाई
* सबसे पहले कैंची की मदद से कंघी में फंसे बालों को काटकर अलग करें।
* कंघी से बालों को निकालने के बाद उसे गर्म पानी में डालें।
* 4-5 कप गर्म पानी में बेकिंग सोडा डालकर उसमें हेयर ब्रश को 3-4 मिनट तक डालकर रखें।
* इसके बाद दूसरे ब्रश की मदद से आप हेयर ब्रश साफ करके उसे सूखने के लिए छोड़ दें।
* हर हफ्ते ऐसा करने से न सिर्फ आपके बाल हेल्दी रहेंगे, बल्कि आपका हेयर ब्रश की चमक भी बनी रहेगी।
आगे पढ़ें कैसे करें हेयर ब्रश की सफाई....
हेयर ब्रश की सफाई के और भी हैं फायदे
अगर आपका हेयर ब्रश साफ होगा तो रूसी, बाल झड़ना और सिरदर्द की समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है। इन बीमारियों की शुरुआत गंदगी से ही होती है। अगर हम ब्रश साफ रखेंगे तो आपके लिए दिन भी एनर्जी से भरपूर रहेगा और आप टेंशन फ्री रहेंगे। हेयर ब्रश की सफाई का ये तरीका आसान और कारगर भी। साथ ही आप अपने पुराने हेयर ब्रश की जगह नया ब्रश लाने से भी बच जाएंगे। इस तरह जेब भी ज्यादा ढीली नहीं होगी तो फिर देर किस बात की है, आज से ही इस टिप्स को अपनाएं और बालों को खुलकर जीने दें।