TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Santro , सेलेरियो या टियागो में कौन है बेस्ट कार, जानिए यहां

Rishi
Published on: 24 Oct 2018 5:46 PM IST
Santro , सेलेरियो या टियागो में कौन है बेस्ट कार, जानिए यहां
X

नई दिल्ली : नई सैंट्रो लॉन्च हो चुकी है। मार्केट में उसकी टक्कर मारुती सेलेरिओ और टाटा टियागो से होगी। यहां हम आपको इन तीनों के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप समझ सकें की कौन सी कार आपके सपनों की कार बन सकती है।

ये भी देखें : इस मुस्लिम महिला के आइडियल हैं श्री राम, रामायण को उर्दू में किया Translate

ये भी देखें : वाल्मीकि जयंती — सत्य के ज्ञान से परिचित करवाते महर्षी वाल्मीकि

ये भी देखें : शादी वाले दिन पीरियड्स आने का है डर तो अपनाएं ये पांच आसान टिप्स

सैंट्रो की लंबाई 3610mm, चौड़ाई 1645mm और ऊंचाई 1560mm है।

वील बेस 2400mm

बूट स्पेस 235-लीटर

सेलेरियो की लंबाई 3695mm, चौड़ाई 1600mm और ऊंचाई 1560mm है।

वील बेस 2425mm

बूट स्पेस 235-लीटर

टियागो की लंबाई 3746mm, चौड़ाई 1647mm और ऊंचाई 1535mm है।

वील बेस 2400mm

बूट स्पेस 242-लीटर

ह्यूंदै सैंट्रो में 1086cc, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है

69hp की पावर और 99Nm टॉर्क

सीएनजी वेरियंट में उपलब्ध है

टियागो पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में है

1199cc तीन-सिलिंडर पेट्रोल इंजन

85hp की पावर और 114Nm टॉर्क

डीजल इंजन 1047cc, तीन-सिलिंडर का है,

70hp की पावर और 140Nm टॉर्क

तीनों में ही 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी ऑप्शन है

सैंट्रो का दावा है कि पेट्रोल वेरियंट 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरियंट 30.5 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देगा

सेलेरियो- पेट्रोल वेरियंट 23.1 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वेरियंट 31.76 किमी प्रति किग्रा का माइलेज

टियागो- पेट्रोल वेरियंट 23.84 किमी प्रति लीटर और डीजल वेरियंट 27.28 किमी प्रति लीटर का माइलेज

सैंट्रो- टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐपल कारप्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो, रिवर्स कैमरा, रियर एसी वेंट्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, पावर अजस्टेबल, फोल्डिंग विंग मिरर्स

सेलेरियो में हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और पावर अजस्टेबल मिरर्स दिए गए हैं

टाटा टियागो में अजस्टेबल हेडरेस्ट, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और पावर अजस्टेबल व फोल्डिंग विंग मिरर्स हैं

सैंट्रो- शुरुआती कीमत 3.89 लाख

टियागो- 3.89 लाख से 5.64 लाख

सेलेरियो- 4.21 लाख रुपये से 5.40 लाख



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story