×

कांग्रेस की भिखारी जैसी हालत, हर कार्यकर्ता से मांग रही है 250 रुपए

Rishi
Published on: 22 May 2016 4:02 AM IST
कांग्रेस की भिखारी जैसी हालत, हर कार्यकर्ता से मांग रही है 250 रुपए
X

नई दिल्लीः विधानसभा चुनावों में एक के बाद एक राज्य में सत्ता गंवा रही कांग्रेस के लिए फंड के मामले में भी बुरे दिन आ गए हैं। पार्टी का खजाना खाली हो चला है। हालत ये है कि अगर पैसा न आया तो अगले साल यूपी और पंजाब समेत सात राज्यों में चुनाव लड़ने में भी उसे दिक्कत हो सकती है। ऐसे में कांग्रेस अपने हर कार्यकर्ता से हर साल 250 रुपए मांग रही है।

दिग्विजय ने फंड की कमी का रोना रोया

-राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर हुए कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह ने फंड की कमी की बात कही।

-उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता हर साल 250 रुपए पार्टी फंड में दे।

-कांग्रेस के करीब 4 करोड़ कार्यकर्ता हैं।

-हर कार्यकर्ता अगर 250 रुपए देगा तो हर साल 1000 करोड़ रुपए पार्टी को मिलेंगे।

मनमोहन कमेटी ने भी दिया था सुझाव

-फंड की कमी पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कमेटी बनी थी।

-कमेटी ने हर सांसद से 50 हजार रुपए हर महीने लेने की सिफारिश की थी।

-लोकसभा में कांग्रेस के 44 और राज्यसभा में 65 सांसद हैं।

-कमेटी ने हर सांसद से 2-2 खास कार्यकर्ताओं के बारे में पूछा था।

-खास कार्यकर्ताओं से हर महीने 2 हजार रुपए लेने की सिफारिश की थी।

पिछले साल भी उठा था मुद्दा

-साल 2015 में भी कांग्रेस में फंड की कमी का मुद्दा उठा था।

-पार्टी के ट्रेजरार यानी कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने फंड की कमी मानी थी।

-उस वक्त भी वोरा ने हर सदस्य से हर साल 250 रुपए की मांग रखी थी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story