×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राज बब्बर का सवाल- सीता के राम का मंदिर बनाना चाहते या सत्ता के राम का मंदिर?

By
Published on: 25 Nov 2017 1:55 PM IST
राज बब्बर का सवाल- सीता के राम का मंदिर बनाना चाहते या सत्ता के राम का मंदिर?
X

फिरोजाबाद: नगर निकाय चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे चुनाव प्रचार की स्पीड ओर ग्लैमर के रंग में राजनीति नजर आती दिखाई दे रही है। फिरोजाबाद में नगर निगम मेयर पद की कांग्रेस प्रत्याशी बेगम शाहजहां परवीर के समर्थन में शुक्रवार को रात फ़िल्म अभिनेता व कांग्रेस वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने एक रोड शो किया। इस दौरान वह मीडिया से भी रूबरू हुए।

यह भी पढ़ें: योगी के ‘भगवा’ पर राज बब्बर का तंज- वो तय नहीं कर पा रहे कि महंत है या मुख्यमंत्री

कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने रोड शो के दौरान मोहन भागवत पर भी कटाक्ष किया। जब उनसे पूछा गया कि मोहन भागवत कहते हैं कि मंदिर अयोध्या में बनेगा? तो उन्होंने कहा कि राज बब्बर ने कहा कि किसी की इतनी हैसियत नहीं कि वह राम मंदिर का विरोध करें। लेकिन मैं मोहन भागवत से पूछना चाहता हूं कि वह सीता के राम का मंदिर बनाना चाहते हैं या सत्ता के राम का मंदिर?

यह भी पढ़ें: आप का आरोप: बाबरी-राम मंदिर मुद्दे पर BJP ने सुलह के लिए 20 करोड़ में किया सौदा



\

Next Story